Corona Vaccination Status: कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था. इसी के साथ देश की 50 फीसदी आबादी पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोन वैक्सीनेशन की ये स्पीड बनाए रखनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के उपायों का भी सख्ताई से पालन करना होगा. इसी के साथ जानते हैं यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में वैक्सीनेशन की स्थिति क्या है
दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 2 करोड़ 32 लाख 79 हजार 34 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं. इनमें 1 डोज लेने वालों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख 87 हजार 352 हैं. वहीं दोनों खुराक लेने वालों की संख्या 91 लाख 91 हजार 682 है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 16 करोड़ 78 लाख 6 हजार 208 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 11 करोड़ 45 लाख 59 हजार 208 है. जबकि दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 5 करोड़ 32 लाख 47 हजार है.
बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
बिहार में अब तक कुल 8 करोड़ 57 लाख 14 हजार 12 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 5 करोड़ 52 लाख 66 हजार 998 हैं जबकि दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 3 करोड़ 4 लाख 47 हजार 14 है.
राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
राजस्थान में अब तक कुल 7 करोड़ 9 लाख 94 हजार 710 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या. 4 करोड़ 40 लाख 73 है. वहीं दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 2 करोड़ 69 लाख 94 हजार 637 हैं.
मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
मध्य प्रदेश में अब तक 9 करोड़ 1 लाख 55 हजार 229 कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं. इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 5 करोड़ 13 लाख 69 हजार 368 है. जबकि दोनों खुराक ले चुके लोगों की संख्या 3 करोड़ 87 लाख 85 हजार 861 है.
पंजाब में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
पंजाब राज्य में अब तक कुल 2 करोड 45 लाख 62 हजार 184 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 1 करोड़ 66 लाख 54 हजार 932 लोगों को पहली डोज मिली है. वहीं 79 लाख 7 हजार 252 लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 2 करोड़ 67 लाख 61 हजार 654 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इनमें पहली खुराक लेने वालों की संख्या 1 करोड़ 67 लाख 68 हजार 354 है. वहीं दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 99 लाख 93 हजार 300 है.
झारखंड़ में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
झारखंड राज्य में अब तक कुल 2 करोड़ 52 लाख 25 हजार 644 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इनमें पहली खुराक लेने वालों की संख्या 1 करोड़ 68 लाख 71 हजार 532 है. वहीं दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 83 लाख 54 हजार 112 है.
जम्मू और कश्मीर में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
जम्मू और कश्मीर में अब तक कुल 1 करोड़ 69 लाख 21 हाजर 356 लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है. इनमें से पहली डोज लेने वालों की संख्या 96 लाख 17 हजार 709 है. वहीं फुली वैक्सीनेटेड लोगों की संख्या 73 लाख 3 हजार 647 है.
ये भी पढ़ें