Vaccination In States: देश में कोरोना टीकाकरण के आज एक साल पूरे हो रहे हैं. बता दें कि पिछले साल जनवरी 2021 में आज ही के दिन यानी 16 जनवरी 2021 को देश में कोरोनारोधी टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. आज जब इस अभियान के एक साल पूरे होने जा रहें हैं ऐसे में हम आंकड़ो के जरिए जानेंगे कि अब तक देश के अलग-अलग राज्यों जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में टीकाकरण का क्या हाल है. फिलहाल ज्ञात हो कि देश में अबतक कुल लगभग 156 करोड़ टीके की डोज लगाई जा चुकी है.


राज्यवार ये हैं आंकड़े


दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के टीके की फिलहाल 2,83,73,602 डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें 5,07,374 डोज 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को लगाए गए हैं. बता दें कि फिलहाल पूरे देश में 60 साल से अधिक उम्र के को-मॉर्बिड वाले बुजुर्गों को एहतियाती डोज लगाई जा रही है.


उत्तर प्रदेश- देश से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में टीके की दोनों 22,59,26,829 डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 13,63,67,212 पहला डोज शामिल है.


मध्य प्रदेश- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में कोरोना टीके की 10,69,77,583 डोज लगाई जा चुकी है. इन आंकड़ों में 2,68,350 एहतियाती डोज शामिह हैं.


राजस्थान- कोरोना टीके की कुल 8,83,51,116 डोज राजस्थान में भी लगाई जा चुकी है. इसमें 4,83,03,205 पहली डोज और 3,73,19,307 दूसरी डोज शामिल है.


पंजाब- आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 2,85,82,747 टीके की डोज अबतक लगाई जा चुकी है. 


बताते चलें कि आज जहां कोरोना टीकाकरण के एक साल पूरा हो रहे हैं वहीं इसी साल 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को भी कोरोना टीके की डोज लगाई जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Corona Cases Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक कैसा है कोरोना का हाल? केरल-कर्नाटक और तमिलनाडु में इतने आए केस


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली में 10 साल बाद पड़ी सबसे ज्यादा ठंड, आज भी रहेगी ठिठुरन, ऑरेंज अलर्ट जारी