लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 18 और लोग की मौत हो गई है जबकि, इस दौरान संक्रमण के 1188 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है.


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी की चपेट में आने की वजह से 18 और लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 845 तक पहुंच गई है.



अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1188 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में फिलहाल 9980 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा अब तक 20,331 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से कुल 31156 लोग संक्रमित हुए हैं।


यह भी पढ़ें:



यूपी में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर सीएम योगी सख्त, मास्क न पहनने लगेगा पांच सौ रुपये का जुर्माना


यूपी: लखनऊ में सेना की बटालियन तक पहुंचा कोरोना वायरस का कहर, 33 जवान पॉजिटिव