Coronavirus: यूपी में 73 और मरीजों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा चार हजार के पार
पिछले 24 घंटों के दौरान 73 और मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4047 हो गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 73 और मरीजों की मौत हो गई और 6743 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. प्रदेश में अब तक 2,78,473 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है हालांकि इनमें से 2,11,170 लोग पूरी तरह से संक्रमण से उबर चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 73 और मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4047 हो गई है.
लखनऊ में सबसे ज्यादा नौ लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रयागराज में छह, कानपुर नगर में चार, गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, महराजगंज, उन्नाव और रायबरेली में तीन-तीन, मेरठ, झांसी, बलिया, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, सुल्तानपुर, चंदौली और फतेहपुर में दो-दो मरीजों की मौत हुई है.
यूपी में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63,256
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 6743 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा 887 प्रकरण सामने आए हैं. वहीं, कानपुर नगर में 431, प्रयागराज में 306, गोरखपुर में 287, गौतम बुद्ध नगर में 236, मेरठ में 232 तथा वाराणसी में 200 नए मरीजों में संक्रमण का पता लगा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 5439 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए. राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 63,256 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63,256 है जिनमें से 33,386 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अब तक 1,31,977 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 98,591 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-
झांसी में हैंडपंप के नीचे मिला शराब का बैरल, हजारों लीटर नकली शराब जब्त