यूपी: लखनऊ का हज हाउस बनेगा कोविड केयर सेंटर, एक हजार बिस्तरों की होगी व्यवस्था
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ स्थित हज हाउस को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जाएगा. इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से हज यात्रा स्थगित कर दी गई है, इसलिए इसे कोविड केयर सेंटर में बदला जा रहा है.
![यूपी: लखनऊ का हज हाउस बनेगा कोविड केयर सेंटर, एक हजार बिस्तरों की होगी व्यवस्था Coronavirus Covid care center to be built in haj house of lucknow यूपी: लखनऊ का हज हाउस बनेगा कोविड केयर सेंटर, एक हजार बिस्तरों की होगी व्यवस्था](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/08223026/corona-kit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: लखनऊ के जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि राजधानी लखनऊ स्थित हज हाउस को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जाए और वहां करीब एक हजार बिस्तरों की व्यवस्था की जाए. राजधानी के सरोजिनी नगर स्थित हज हाउस वह भवन है जहां हज यात्रा पर जाने से पहले यात्रियों के रहने, भोजन जैसी तमाम व्यवस्था की जाती है. इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से हज यात्रा स्थगित कर दी गई है, इसलिए इसे कोविड केयर सेंटर में बदला जा रहा है.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को हज हाउस का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को कोविड 19 को 'मेडिकल एण्ड हेल्थ केयर सेंटर' के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने जिले में बिना लक्षण वाले कोविड 19 मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर के संचालन के दौरान परिसर को नियमित रूप संक्रमण मुक्त किया जाए और उसे स्वच्छ रखा जाए.
अभिषेक प्रकाश ने कहा कि नगर निगम के जोनल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अगले दो दिन में पूरे परिसर को स्वच्छ और संक्रमण मुक्त कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि रोगियों को क्वारंटाइन रखने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार तय की गई दूरी पर बिस्तर लगवाए जाएं, उनके बीच पार्टिशन लगवाया जाए. रोगियों को पौष्टिक आहार मिले इसके लिए भोजन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
यह भी पढ़ें:
यूपी में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर सीएम योगी सख्त, मास्क न पहनने लगेगा पांच सौ रुपये का जुर्माना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)