गंगटोक: सिक्किम सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयासों के तहत राज्य भर में लागू लॉकडाउन की मियाद को एक अगस्त तक बढ़ा दिया है. राज्यभर में लागू छह दिन का लॉकडाउन रविवार को खत्म होने वाला था.


मुख्य सचिव एस सी गुप्ता ने एक अधिसूचना जारी कर कहा, ‘‘हालात पर विचार-विमर्श करने के बाद, यह फैसला किया गया कि सिक्किम में लागू लॉकडाउन की अवधि एक अगस्त सुबह छह तक बढ़ाई जाए.’’


एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को पहली मौत हुई, जब 74 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने एक सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया. सिक्किम में इस समय 350 से अधिक संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक संक्रमण के कुल 499 मामले राज्य में सामने आए हैं. राज्य में 142 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.



देश में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
आज देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13 लाख 85 हजार 522 हो गए हैं. इस समय 4 लाख 67 हजार 882 ऐक्टिव केस हैं और 8 लाख 85 हजार 576 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. खतरनाक वायरस ने अब तक 32 हजार 63 लोगों की जान ली है. पिछले 24 घंटे में 48 हजार 661 नए मामले सामने आए और 705 लोगों की मौतें हुईं.


ये भी पढ़ें:


विजय दिवसः पाकिस्तान की तरह LAC पर धोखाधड़ी की कोशिश कर रहा चीन, लेकिन दोनों दुश्मनों से भिड़ने को तैयार सेना 


क्या कांग्रेस में पीढ़ी के टकराव के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट ने की बगावत?