पटना: बिहार में कोरोना वायरस के केस में लगातार इजाफा हो रहा है. अब हालात बेकाबू होते देख राज्य की राजधानी पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. बिहार में कोरोना के आज एकसाथ 749 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 13725 हो गई है. इन नए मामलों में 200 से अधिक मरीज राजधानी पटना के बताए जा रहे हैं.


हालात को देखते हुए राजधानी स्थित सचिवालय के सभी कार्यालयों में आम आदमी की प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये निर्णय लिया गया.




जिलावार इनकी संख्या इस तरह से है


पटना- 235
बेगूसराय- 67
गोपालगंज- 61
भागलपुर- 50
नवादा- 36
मुंगेर- 24
पूर्णिया- 22
सिवान- 20
मधुबनी- 17
मुजफ्फरपुर- 17
गया- 15
मधेपुरा- 13
सुपौल- 13
अरवल- 12
अररिया- 8
औरंगाबाद- 7
बांका- 5
बक्सर- 14
भोजपुर- 2
दरभंगा- 8
पूर्वी चंपारण- 8


उधर फिर से बढ़े कोरोना के चलते भागलपुर में लॉकडाउन कर दिया गया है. भागलपुर जिले को प्रशासन ने 5 दिनों तक लॉकडाउन करने का फैसला ले लिया है. 9 जुलाई की सुबह 6 बजे से जिले में लॉकडाउन शुरू हो जाएगा जो अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा.