नोएडा: प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी कोरोना ने अपना रंग दिखा दिया है. जिले के दौरे पर आए अमित मोहन ने मंगलवार को कोविड-19 के बाबत किए गए इंतजामों की समीक्षा की और आज ही जिले में रिकॉर्ड लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.


प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार की शाम जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 167 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3662 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के दौरान दो लोगों की जिंदगी महामारी ने लील ली. इसके साथ ही जिले में महामारी से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है.


गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन के लिए यह बड़ी राहत की खबर है कि हर दिन संक्रमित लोग कोरोना को हराकर अपने घरों को लौट रहे हैं. मंगलवार को बीते 24 घंटे में 138 लोगों ने कोरोना को परास्त कर प्रशासन को सुकून की सांस लेने का हौसला दिया है.


इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,728 हो गई है. जबकि 851 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: कांग्रेस ने कहा- सचिन पायलट BJP की साजिश में फंस गए, उन्होंने सरकार गिराने की साजिश रची  


सचिन पायलट ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं