Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में दूल्हा और दुल्हन को प्री वेडिंग शूट (Pre-wedding) उस वक्त भारी पड़ गया जब उनके साथ दो अन्य साथी चुलिया फॉल में फंस गए. इस दौरान उनके साथ आया फोटोग्राफर किसी तरह पानी में घिरने से बच गया और बाहर निकलकर पुलिस को घटना की जानकारी दी जबकि दूल्हा-दुल्हन समेत चार लोगों को पुलिस के आने तक इंतजार करना पड़ा.
फॉल में तीन घंटे तक फंसे दूल्हा दुल्हन
दरअसल, राणा प्रताप सागर बांध में पानी का स्तर बढ़ने के कारण गेट खोला गया था. गेट खोलने से पहले सारयन बजा, लेकिन शूट कराने आए लोग नहीं हटे. आखिरकार पानी के तेज बहाव में पांचों फंस गए, लेकिन किसी तरह फोटोग्राफर मुख्तार बच निकलने में कामयाब रहा और बाहर आने पर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने साथ सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया. राणा प्रताप सागर बांध का गेट बंद कर पानी में फंसे लोगों का रेस्क्यू गया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक दूल्हा दुल्हन समेत चारों फंसे रहे.
प्री वेडिंग की शूट कराना पड़ा भारी
काफी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने दूल्ला दुल्हन समेत चारों लोगों को निकाला. आपको बता दें कि चुलिया प्रतिबंधित क्षेत्र है बावजूद इसके प्री वेडिंग के लिए रावतभाटा की खतरनाक जगह फोटोग्राफरों को बहुत पसंद है. हर साल कई हादसे होने पर भी लोग प्री वेडिंग शूट कराने आते हैं. कोटा निवासी आशीष गुप्ता की शादी शिखा के साथ 1 दिसंबर को होनेवाली है. फोटोग्राफर ने बताया कि जब पानी का दायरा बढ़ता जा रहा था, तो उसने सबको निकलने के लिए कहा लेकिन लड़कियों ने मना कर दिया. गनीमत रही कि फोटोग्राफर मुख्तार मौके से निकलने में कामयाब रहा. हालांकि, उसका लाखों का कैमरा पानी की धार में बह गया. उसने बताया कि कैमरा ही मात्र उसकी जमा पूंजी थी लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी था लोगों की जिंदगी बचाना.