Covid-19: पंजाब और हरियाणा में शनिवार को कोरोना के क्रमश: 25 और 14 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि दोनों ही राज्यों में कोरोना से किसी की मौत की सूचना नहीं है जो राहत की बात है. वहीं ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.


पंजाब की बात करें तो यहां  शनिवार को कोविड-19 के 25 नये मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6 लाख 02 हजार 517 हो गए हैं.मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड के कारण किसी नये मरीज की मौत नहीं हुई है. इस वजह से मृतक संख्या 16 हजार 562 ही बनी हुई है.


पंजाब में कोविड-19 के 25 नए मामले आए सामने


बता दें कि पंजाब में कोरोना के 25 नये मामलों में से 10 मोहाली से, आठ जालंधर से और दो-दो मामले गुरदासपुर और तरन तारन से सामने आए हैं. वहीं मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 219 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि पिछले 24 घंटों में 21 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 5 लाख 85 हजार 736 हो गई है.


इस बीच, चंडीगढ़ में कोविड का एक मामला सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 65 हजार 360 हो गए हैं. वहीं शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 820 है.


हरियाणा में कोरोना के 14 नए मामले दर्ज


वहीं हरियाणा में शनिवार को 14 नए कोविड मामले सामने आए हैं जबकि नौ लोग कोरोना से ठीक भी हो गए हैं. वहीं कोविड की वजह से किसी की मौत की सूचना नहीं है. हालांकि, कोविड मुक्त जिलों की संख्या घटकर 13 रह गई. हरियाणा के जिन जिलों ने कोविड-मुक्त स्थिति को बरकरार रखा है उनमें हिसार, सोनीपत, अंबाला, सिरसा, भिवमी, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, जींद, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, चरखी दादरी और नू शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price: जानें, अभी किस राज्य में सबसे महंगा है पेट्रोल-डीजल?


Chhath Pooja 2021: कल से होगी छठ पूजा की शुरुआत, ‘नहाय-खाय’ के साथ शुरू होगा त्योहार, यहां जानें पूजा से संबंधित अहम जानकारियां