Covid-19 Death: फ्रंटलाइन वर्कर्स के परिजनों को मिला 808 करोड़ रुपये का मुआवजा, जानिए- अलग अलग राज्यों में कितनी सहायता राशि दी गई
Covid-19 Death Compensation: कोविड के कहर के दौरान कई फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स की मरीजों की देखभाल के दौरान मौत हुई थी. वहीं इनके पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा 50-50 लाख मुआवजा राशि दी गई है.
Compensation on Covid-19 Death: पूरी दुनिया सहित भारत (India) में भी जानलेवा महामारी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) ने जमकर तबाही मचाई. इस बीमारी ने कई लोगों के घरों को उजाड़ दिया, कई मासूमों के सिर से मां या पिता या फिर दोनों का ही साया छिन लिया. ऐसे में देश की सरकार ने पीड़ित परिवारों की मदद की खातिर सहायता राशि (Relief Fund) देने की घोषणा की थी. दरअसल कोरोना मरीजों के इलाज और देखभाल के दौरान कई फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) की मौत हुई थी. इनमें डॉक्टर (Doctor), नर्स (Nurse), पैरामेडिकल स्टाफ (Paramedical Staff) , एंबुलेंस ड्राइवर (Ambulance Driver) के अलावा कई अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं. वहीं1 616 पीड़ित परिवारों को केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा 808 करोड़ रुपये का मुआवजा राशि दी जा चुकी है.
किस राज्य में कितनी मुआवजा राशि दी गई?
बता दें कि सरकार ने हेल्थवर्कर्स का 50-50 लाख का इंश्योरेंस कराया था. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुआवजा दिया गया है. चलिए जानते हैं कि अब तक किन राज्यों में कितना मुआवजा राशि दी जा चुकी है.
- दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण ने जमकर कहर ढाया है. अब तक यहां 56 फ्रंटलाइन मृतकों के पीड़ित परिवारों को 28 करोड़ रुपए की सहयता राशि प्रदान की गई है.
- बिहार- बिहार में 93 पीड़ित परिवारों को सहायता राशि दी गई है. इसके तरह सरकार द्वाररा 46.5 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है.
- मध्य प्रदेश- मध्यप्रदेश में 74 फ्रंटलाइन मृतकों के परिवारों को सहायता राशि दी गई है. अब तक 37 करोड़ मुआवजा राशि यहां दी गई है.
- महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया गया है. यहां 202 फ्रंटलाइन मृतकों के परिवारों को 100.5 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है.
- पंजाब- पंजाब में 29 फ्रंटलाइन मृतकों को 14.5 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई है.
- राजस्थान- राजस्थान राज्य में 136 पीड़ित परिवारों को 68 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई है.
- उत्तर प्रदेश- यूपी में 134 फ्रंटलाइन मृतकों के परिजनों को 67 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है
- हरियाणा- हरियाणा में 29 परिजनों को 14.5 करोड़ रुपयों की सहायता राशि दी गई है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों की देखभाल की है. फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर अब देश में थमती नजर आ रही है. हर दिन मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन इस कोरोना काल में जो सेवा और समर्पण भाव फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों ने दिखाया है उसके लिए पूरा देश इनका शुक्रियादा कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Delhi Rain: दिल्ली में बरसात ने बढ़ाई ठंडक, कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, NCR में यहां बारिश के आसार