हैदराबाद: सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी के प्रशासनिक और रखरखाव विभागों के 80 कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाए जाने के बाद आइसोलेशन में भेज दिया गया है. अकादमी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने वाले इस प्रतिष्ठित संस्थान में संक्रमित पाए गए कर्मचारी प्रशिक्षण कार्य में शामिल नहीं थे.


अधिकारी ने कहा, “आईपीएस ट्रेनी को प्रशिक्षण देने वाला कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है. जिन प्रशासनिक कार्यों की तात्कालिक आवश्यकता नहीं है उन्हें टाल दिया गया है.” संक्रमित कर्मचारियों को अलग-अलग स्थानों पर आइसोलेशन में भेज दिया गया है और उनकी हालत ठीक है.


तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से ज्यादा रिकवरी
तेलंगाना में कोरोना वायरस मरीजों की रिकवरी रेट संक्रमितों की संख्या से अब ज्यादा हो गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 2,711 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, वहीं नए संक्रमितों की संख्या 1,802 है. राज्य में अब तक कुल 1,42,771 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 9 और लोग इस बीमारी से जान गंवा बैठे जिसके बाद कुल मौतों की संख्या राज्य में 895 हो गई है.


तेलंगाना में 31,635 एक्टिव मामले हैं जिनमें से 24,596 होम क्वारंटीन में हैं और बाकी अस्पतालों में. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में मृत्यु दर 0.62 फीसदी है, जो कि राष्ट्रीय औसत 1.70 से काफी कम है. मरने वालों में 53. 87 फीसदी लोग दूसरी बीमारियों के शिकार थे.


तेलंगाना में रिकवरी रेट 77.2 फीसदी है, जबकि ये आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर 77.29 फीसदी है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 36,593 नमूनों की जांच की. बताया जा रहा है कि कम जांच होने से कम मामले सामने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-
अमेरिका-ब्राजील में कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, कल नए मामलों में 38% मामले भारत में आए
तो क्या Apple 22 सितंबर को लॉन्च कर रहा है iPhone 12? जानें क्या कहती है रिपोर्ट