पटना: बिहार के शहरी क्षेत्रों में 16 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के दावों को राज्य गृहमंत्रालय ने साफ तौर पर नकार दिया है. राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि यह खबर सरासर फर्जी है.


बता दें कि खबर आई थी कि राज्य में कोरोना के मामले को देखते हुए 16 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है. इस दौरान सरकारी दफ्तर 50 फीसदी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ काम करेंगे. वाणिज्यिक और निजी कार्यालयों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोला जाएगा.


अब राज्य सरकार ने कहा है कि यह खबर गलत है और सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले 14 जुलाई को बिहार सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया था.


बता दें कि देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है. महज दो दिन पहले ही यह आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचा था. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है.


बिहार में अब तक 43,591 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. राज्य में अब तक 29,220 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67़ 03 प्रतिशत है. 269 लोगों की मौत हुई है.