उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, देहरादून में संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार
देहरादून के सभी बॉर्डरों पर बाहरी राज्य से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही जिले में अलग-अलग दिनों में साप्ताहिक बंदी भी सख्ती के साथ लागू की गई है.
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना के मामले में राजधानी देहरादून की हालत सबसे ज्यादा खराब है. देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सिर्फ देहरादून में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार पहुंच गई है. देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन तमाम कोशिशें कर रहा है.
देहरादून में आने वाले लोगों की हो रही जांच देहरादून के सभी बॉर्डरों पर बाहरी राज्य से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही जिले में अलग-अलग दिनों में साप्ताहिक बंदी भी सख्ती के साथ लागू की गई है.
कोरोना संक्रमण पर देहरादून जिलाधिकारी का कहना है की पहले की अपेक्षा अभी स्थिति कुछ ठीक हुई है. संक्रमण को रोकने के लिए बॉर्डर पर सैंपलिंग बढ़ाई गई है. जिलाधिकारी ने कहा की कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखकर ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: