नई दिल्ली: दिल्ली में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 जांच की संख्या बुधवार को बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई. बीते दिन 54,517 लोगों की जांच हुई है. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में प्रति दस लाख की आबादी पर 1,00,198 लोगों की जांच हुई है. बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान लगभग 11,101 आरटी-पीसीआर, सीबीएनएएटी, ट्रू नैट और 43,416 रैपिड एंटीजेन जांच हुई हैं.


दिल्ली में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 4,039 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख से अधिक हो गई है जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 4,638 हो गई है.


टेस्ट कराने में लापरवाही से कोरोना के मामले बढ़े
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अनलॉक प्रक्रिया के बाद बाहर से रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली आ रहे लोगों और टेस्ट कराने में लापरवाही की वजह से दिल्ली में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध में समीक्षा बैठक की. बुधवार को हुई इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव, वरिष्ठ अधिकारियों, सभी सरकारी अस्पातलों के मेडिकल सुपरइंटेंडेंट शामिल हुए. सरकार अब मास्क न पहनने वालों पर सख्ती करेगी.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाए. बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए।. साथ ही बिना मास्क घर से निकलने वालों पर भी सख्ती की जाए.


ये भी पढ़ें-
दुनियाभर में 2 करोड़ कोरोना मरीज ठीक हुए, 70 लाख का ईलाज जारी, 9 लाख से ज्यादा की मौत
अमेरिका-भारत-ब्राजील में दुनिया के 54% कोरोना मरीज, तीन देशों में 44% की मौत, 54% ठीक होकर घर गए