Covid-19: दिल्ली, यूपी, एमपी, पंजाब, राजस्थान समेत तमाम राज्यों में पिछले हफ्ते कैसा रहा कोरोना का ग्राफ, जानिए यहां
देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है. इस बीच दिल्ली में बीते दो दिन से मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए जानते हैं अन्य राज्यों में कोरोना की क्या स्थिति है.
Covid-19: देश में कोरोना संक्रमण जमकर कहर बरपा रहा है. दिल्ली, यूपी, एमपी समेत तमाम राज्य कोरोना की चपेट में है. हालांकि दिल्ली में संक्रमण के मामलों में अब गिरावट देखी जा रही है वहीं पॉजिटिविटी रेट भी स्थिर है. लेकिन अन्य राज्यों में कोरोना बेकाबू हो रहा है और हर दिन मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. चलिए जानते हैं दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान, पंजाब समेत अन्य राज्यों में बीते दिनों कितने नए मामले सामने आए.
दिल्ली- दिल्ली में रविवार (16 जनवरी 2022) को 18,286 कोविड मामले दर्ज किए गए जबकि शनिवार (15 जनवरी 2022) को यहां 20 हजार 718 नए मामले सामने आए थे. शुक्रवार (14 जनवरी) को 79578 नमूनों की जांच की गई थी और 24383 मामले आए थे. गुरुवार (13 जनवरी) को 98832 नमूनों की जांच की गई थी. इसमें से 28,867 लोग संक्रमित पाए गए थे.
उत्तर प्रदेश- यूपी में शनिवार (15 जनवरी 2022) को 15 हजार से ज्यादा नए केस मिले थे.वहीं शुक्रवार (14 जनवरी) को 16,016 नए मामले दर्ज किए गए थे. गुरुवार (13 जनवरी) को कोविड-19 के 14,765 नए मामले पाए गए.
महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में रविवार को 41 हजार 327 नए कोरोना के मामले सामने आए.वहीं शनिवार को 42,462 मामले दर्ज किए गए थे. शुक्रवार को 43 हजार211 मामले सामने आए थे. बता दे कि राज्य में 9-15 से जनवरी के बीच 2,91,084 मामले सामने आए.
मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश में रविवार (16 जनवरी) 6 हजार 380 नए मामले सामने आए. शनिवार(15 जनवरी) को यहां 5 हजार 315 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं गुरुवार (13 जनवरी) को 4 हजार नए मरीज मिले जबकि बुधवार (12 जनवरी) को मध्य प्रदेश में कोरोना के 3, 639 नए मामले दर्ज किए गए.
पंजाब- शनिवार(15 जनवरी) को 6 हजार 883 नए मामले सामने आए, शुक्रवार (14 जनवरी) को पंजाब 7, 642 कोरोना केस मिले थे. गुरुवार को पंजाब में कोरोना संक्रमण के 6 हजार 83 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं बुधवार को कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई थी.
राजस्थान- राज्य में रविवार को में 9,659 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं. शनिवार को राज्य में 9676 नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं शुक्रवार को पूरे राजस्थान में कोरोना के 10 हजार 3 सौ 7 मामले दर्ज किये गए. जबकि गुरुवार को यहां कोरोना के 9 हजार 881 नए मामले दर्ज किए गए.
ये भी पढ़ें