यूपी: अमेठी में 'कलयुग की कामधेनु' के रूप में मिली गाय, दूध देने की कपैसिटी जानकर आप भी चौंक जाएंगे
इस गाय को पालने वाले ने अपने आप को भगवान की कृपा और माता-पिता और बड़ों का आशीर्वाद मानते हैं. शुरुआती दौर में यह गाय दोनों मीटिंग में 1 लीटर दूध देती थी लेकिन धीरे-धीरे इसका दूध बढ़ता गया.शुरुआत में लोग गाय के दूध के सेवन से डर रहे थे लेकिन बाद में धीरे-धीरे दूध इस्तेमाल में लाया जाने लगा.
![यूपी: अमेठी में 'कलयुग की कामधेनु' के रूप में मिली गाय, दूध देने की कपैसिटी जानकर आप भी चौंक जाएंगे Cow found in Amethi as Kalyug ki Kamdhenu you will be shocked to know her capacity ANN यूपी: अमेठी में 'कलयुग की कामधेनु' के रूप में मिली गाय, दूध देने की कपैसिटी जानकर आप भी चौंक जाएंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/24064145/chris-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेठी। पुरानी कथाओं में सुनने को मिलता है कि देवताओं के पास एक कामधेनु नामक गाय हुआ करती थी, जिससे जो मांगो वह मिल जाता था. जो इस समय कलयुग में संभव नहीं है. लेकिन कलयुग में भी आम गायों से हटकर ऐसी गाय के बारे में जानकारी मिली है जो कहीं ना कहीं कामधेनु की श्रेणी में ही दिखाई पड़ती है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक और थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेंगहा (शुकुलपुर) में रहने वाले अत्यंत साधारण ब्राह्मण परिवार के घर आज से 9 साल पहले एक गाय ने रक्षाबंधन के दिन छोटी सी बछिया को जन्म दिया था. रक्षाबंधन के दिन इस बछिया के जन्म लेने पर घर वालों ने खुशी जाहिर करते हुए घर के लोगों ने इस बछिया का नाम राखी रख दिया.
घरवालों ने दी डॉक्टर को जानकारी
उसके बाद समय बीतता गया और धीरे-धीरे राखी (बछिया)बड़ी होती गई. जब वह साढे़ 4 साल की थी तब धीरे धीरे उसके थन बड़े होने लगे. तब घरवालों ने सोचा कि शायद यह पेट से है, इसलिए ऐसा परिवर्तन दिखाई पड़ रहा है. लेकिन कुछ ही दिनों में जब वह बैठती थी तब उसके थन से दूध निकलने लगता था. घरवालों ने उत्सुकता बस इसकी जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी को दी. जिस पर पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर गाय का चेकअप किया तो पता चला की गाय के गर्भ होने जैसी कोई बात नहीं है. तब घर वालों ने उसके थन से दूध निकलने की बात बताई.
डॉक्टर ने किया चेकअप
डॉक्टर साहब ने कहा कि जब दूध निकल रहा है तब आप लोग इसका दोनों मीटिंग दूध निकालिए इससे कोई समस्या नहीं है. घर वालों ने डॉक्टर के बताने के बाद डरते हुए गाय से दूध निकालना शुरू कर दिया. शुरुआती दौर में यह गाय दोनों मीटिंग में 1 लीटर दूध देती थी. लेकिन धीरे-धीरे इसका दूध बढ़ता गया और लगभग 15 दिनों के बाद इस गाय से दोनों मीटिंग में लगभग 7 लीटर दूध निकलने लगा. तब से लगातार इस गाय से दूध निकाला जाता है और गाय दूध दे रही है.
इस गाय को दूध देते हुए लगभग साढे़ 4 साल बीत चुके हैं.
इस समय इस गाय को दूध देते हुए लगभग साढे़ 4 साल बीत चुके हैं. जबकि, सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन 9 सालों के बीच में अभी तक इसने एक भी बच्चा नहीं दिया है. इसके बावजूद लगातार दूध देती जा रही है. यह गाय शुरू से ही लोगों के कुतूहल का विषय बनी रही. शुरुआत में बहुत सारे लोग पहुंचकर इस गाय को देखे. लेकिन अब यह स्थानीय लोगों के लिए सामान्य बात हो गई है. लेकिन निश्चित रूप से यह अपने आप में एक अनोखी गाय है.
इस गाय के दूध को अमृत के समान माना जाता है
इस गाय को पालने वाले भोला नाथ मिश्रा अपने आप को भगवान की कृपा और माता-पिता और बड़ों का आशीर्वाद मानते हैं. जिसके परिणाम स्वरूप यह अद्भुत गाय आज उनके पास आज मौजूद है. इस गाय का दूध बहुत ही मोटा है जिसके चलते यह है भैंस के दूध को भी पीछे छोड़ देता है. शुरुआत में लोग इसके सेवन से डर रहे थे लेकिन बाद में धीरे-धीरे हिम्मत करके इसका दूध इस्तेमाल में लाया जाने लगा. गौ सेवक बताते हैं की इसका दूध अमृत के समान है. लेकिन हम इसका दावा नहीं कर सकते हैं क्योंकि हम लोग इसके ऊपर रिसर्च नहीं किए हैं हमने खुद से आजमाया जरूर है.
ये भी पढ़ें
विप्रो करेगी 9500 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक, 300 रुपये के हिसाब से खरीदेगी शेयर
Gold Rate Today: गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का दौर, जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)