Vaccination Registration: देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने हाल ही में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी थी. उन्होंने बताया था कि कल यानि 16 मार्च से यूपी-बिहार समेत देशभर में 12 से 13 और 13 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccination) लगनी शुरू हो जाएगी.
जानिए 12 साल के बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगेगी?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की दी गई जानकारी के अनुसार कल से 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू होने वाली है. ऐसे में सभी ये जानना चाहते हैं कि बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी, तो आपको बता दें कि इस उम्र के बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन कोर्बीवैक्स (Corbevax) लगाई जाएगी.
In Pics: पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा तो इस शख्स ने शुरु की घोड़े की सवारी, चर्चा में हैं ये तस्वीरें
ऐसे करें वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन
12 से 14 साल के उम्र के बच्चों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल cowin gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें मोबाइल नंबर की जरूरत भी पड़ेगी. क्योंकि फोन पर आने वाली ओटीपी उन्हें रजिस्ट्रेशन के वक्त दर्ज करना होगी. इसके साथ ही इस उम्र के बच्चे आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि अभी 12 साल के बच्चों के लिए बुकिंग का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन जल्द ही ये सुविधा अपडेट कर दी जाएगी.
वैक्सीनेशन के लिए नहीं लगेगा कोई पैसा
आपको बता दें कि फिलहाल Cowin पॉर्टल पर 15 से 18 साल के बच्चों का ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है, लेकिन 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का भी इसपर रजिस्ट्रेशन होना शुरू हो जाएगा. साथ ही ये भी बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पूरी तरह से फ्री है. इसी के चलते 12 से 14 साल के बच्चों को भी फ्री वैक्सीन ही लगाई जाएगी.
Maggi Price Hike: दूध के बाद Maggi हुई महंगी, जानिए जानिए कितने बढ़े आपके फेवरेट नूडल्स के दाम