उत्तर प्रदेशः लॉ की छात्रा ने पुलिसकर्मी पर लगाया रेप और मारपीट का आरोप, थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर की DM से शिकायत
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक लॉ की छात्रा से से बालात्कार और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा ने एक पुलिसकर्मी पर ये आरोप लगाया है.
![उत्तर प्रदेशः लॉ की छात्रा ने पुलिसकर्मी पर लगाया रेप और मारपीट का आरोप, थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर की DM से शिकायत Crime Against Women in uttar pradesh law student raped and beaten by policemen ann उत्तर प्रदेशः लॉ की छात्रा ने पुलिसकर्मी पर लगाया रेप और मारपीट का आरोप, थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर की DM से शिकायत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/25062128/Rape-in-Up.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक लॉ की छात्रा के साथ घर में घुसकर बलात्कार और मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के नगर उरई का है. जहाँ पर आज एक लॉ की छात्रा ने एक सिपाही पर घर में घुसकर मारपीट व बलात्कार का आरोप लगाते हुये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. वही मामले की शिकायत करने पर सीओ सदर कोरोना का हबाला देते हुये जांच में देरी की बात कर रहे है जिसकी व्हाट्सएप चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पीड़ित छात्रा अपने ऊपर हुये अत्याचार का इंसाफ मांगने के लिये पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के पास जाकर न्याय की गुहार लगा रही है. पीड़ित छात्रा ने बताया, "सिपाही राजपाल सिंह भदौरिया ने मुझे शादी का झांसा देकर कई महीनों तक मेरे साथ बलात्कार किया और जब मैंने शादी करने के लिये कहा, तो उसने मेरी मांग भरकर शादी कर ली और इसी शादी का झांसा देकर वह कई महीनों तक मेरे साथ बलात्कार करता रहा.
जान से मारने की धमकी
छात्रा ने आगे कहा, "लेकिन जब मेरे घर वालो को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया और रीतिरिवाज के साथ शादी करने को कहा जब इस बारे में मैंने राजपाल को बताया तो उसने शादी से साफ मना कर दिया. इसके बाद जब मैंने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो समझौता करके उसने उरई में एक कमरा किराये पर लेकर मुझे रख दिया और लगातार शोषण करता रहा. लेकिन इसके बाद भी इसने मुझसे शादी करने से इनकार कर दिया और मोबाइल बन्द करके गायब हो गया. जब हमने मामले की शिकायत उरई कोतवाली पुलिस व सीओ से की तो उसने कमरे में आकर मेरे साथ मारपीट की और जबरदस्ती बलात्कार किया. पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी."
होगी कार्रवाई
वही, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अबधेश सिंह का कहना है, "मामला संज्ञान में आया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जाँच में जो सत्यता पाई जाएगी उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)