Mercedes Benz Cars In India: सड़क दुर्घटना में देश के जाने-माने उद्योगपति और टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मौत ने लग्जरी कारों में सेफ्टी को लेकर फिर डिबेट छेड़ दी है. हालांकि अभी इस मामले में उद्योगपति की मौत कार के अंदर किन कारणों से हुई, मसलन दुर्घटना के बाद कार के सेफ्टी फीचर्स ने ठीक से काम किया या नहीं, का खुलासा होना बाकी हैं. यहां हम दुनिया की लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज, जिसमें साइरस मिस्त्री सफर कर रहे थे, के बारे में जानने वाले हैं.
दरअसल दुनियाभर में अपने एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के लिए मशहूर मर्सिडीज कारें, जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज बनाती है. वहीं ये कारें इतनी महंगी होती हैं कि आम लोगों के लिए इसे खरीदना आसान नहीं हैं. इसकी कीमतों का आलम यह है कि एक सामान्य मर्सिडीज कार की कीमत में 80 हजार से 1 लाख रुपये की कीमत वाली 100 से ज्यादा मोटरसाइकिलें खरीदी जा सकती हैं.
क्यों इतनी महंगी हैं इस ब्रांड की कारें?
जर्मनी देश का ये मशहूर कार ब्रांड, लेटेस्ट तकनीकी, उच्च सुरक्षा मानक और बेदह आरामदायक कारें बनाती हैं. इस वजह से इसकी कीमतें ज्यादा होती हैं. उदाहरण के लिए जिस कार में उद्योगपति साइरस मिस्त्री सफर कर रहे थे, उसके लेटेस्ट वर्जन में प्रि-सेफ नाम की तकनीकी होती है, जिसमें कार की दुर्घटना की स्थिति में अगर गाड़ी के शीशे और सनरूफ खुले हैं तो वे तत्काल अपने आप बंद हो जाएंगे. इसके साथ सीटों की पोजीशन अपने आप एडजस्ट (आगे-पीछे) हो जाएगी, जिससे कार सवार को कम से कम चोट आए.
कान के पर्दों की सेफ्टी के लिए है ये खास फीचर
बता दें कि कई बार दुर्घटना की स्थिति टक्कर की तेज आवाज से कान के पर्दे फटने की संभावना होती है, ऐसे में ये कारें टक्कर के दौरान अंदर लगे स्पीकरों, प्राकृतिक सुरक्षात्मक ध्वनि (Natural Protective Reflex) निकालने लगती हैं, जिससे कानों के पर्दों पर असर न पड़े.
क्या है भारत में लोवर और अपर कार के दाम
मर्सिडीज इंडिया के द्वारा बेची जाने वाली कारें इसकी आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इसकी सबसे कीमत की कार 'मर्सिडीज ए-क्लास' जिसकी एक्स शो-रूम की कीमत 42 लाख रुपये है, वहीं इसकी भारत में फिलहाल सबसे महंगी कारों में से एक की बात करें तो यह 'मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास' है जिसकी कीमत एक्स शो-रूम में 2.50 करोड़ रुपये है. साथ ही बता दें कि जिस कार में उद्योगपति साइरस मिस्त्री सफर कर रहे थे वहीं जीएलसी मॉडल थी, जिसकी कीमत 62 लाख रुपये (एक्स शो-रूम) है.
यह भी पढ़ें- Apple iPhone 14 Launch: iPhone 14 लॉन्च होने के बाद, iPhone 11 को बंद कर सकता है Apple