बरेली, एबीपी गंगा। बरेली के प्रेमनगर में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो युवक के पास से निकले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हो सकी. मृतक युवक पीलीभीत जिले के सिविल लाइन्स निवासी प्रफुल्ल निकला. पुलिस ने घर वालों को सूचना देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामला मूर्ति नर्सिंग होम के पास का है. यहां एक इनोवा कार में शव मिला.


यहां, सुबह से खड़ी एक इनोवा कार पर जब रात में पुलिस की नजर पड़ी तो उन्होंने कार में झांक कर देखा, तो उसमे एक युवक कार की सीट पर गिरा हुआ पड़ा था और उसके मुंह से खून निकल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा खोलकर शव को बाहर निकाला और शव की तलाशी ली तो उसमें एक आधार कार्ड मिला.


मौत के कारणों का होगा खुलासा
आधार कार्ड से मृतक के शव की पहचान हो सकी. आधार कार्ड में जो पता लिखा था, उसमे पीलीभीत सिविल लाइन्स लिखा हुआ है और प्रफुल्ल दास नाम दिया है. इसी पते के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है. पुलिस अभी तक प्रफुल्ल की मौत का कारण स्पष्ट नहीं कर सकी है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही ये स्पष्ट हो सकेगा कि प्रफुल्ल की मौत कैसे हुई है. फिलहाल आला अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कार सुबह से यहां खड़ी थी.


ये भी पढ़ेंः
कासगंजः सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल


मेरठः भू-माफिया ने किया मंदिर और कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा, चला बुलडोजर