देहरादून। देहरादून में अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटिज़न) को अपराधी अपना सॉफ्ट टारगेट मानते हैं. ऐसे में देहरादून पुलिस ने अब सीनियर सिटीजन के लिए एक अभियान की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत पुलिस अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के सम्पर्क में रहेगी. साथ ही समय-समय पर उनका हाल-चाल जानने के लिए उनके पास भी जाएगी.


रायवाला थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र में अकेले रह रहे करीब 56 ऐसे वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार करने के साथ ही सभी से मुलाकात की भी की है. उन्होंने अकेले और असहाय बुजुर्गो को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया है. अभियान की शुरुआत के साथ ही जरूरत के वक्त या फिर किसी भी मुश्किल में होने पर पुलिस ने उन्हें अपना कॉन्टैक्ट नंबर भी उपलब्ध करवाया है.


आसान निशाना होते हैं वरिष्ठ नागरिक
दरअसल, माना जाता है कि अपराधियों के लिए अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिक आसान निशाना होते हैं. अब पुलिस ने इन लोगों के लिए मुहिम शुरू की है. पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन को सुरक्षा दी जा रही है. साथ ही उन्हें तत्काल सहायता के लिए नंबर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.


एक कॉन्स्टेबल की लगेगी ड्यूटी
इसके अलावा पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की भी ड्यूटी लगाई गई है. यह अकेले रह रहे बुजुर्ग व्यक्तियों के घर जाकर उनकी समस्या का निस्तारण करने का प्रयास करेगा. इसके अलावा बुजुर्गों को कंट्रोल रूम और थाने के नंबर उपलब्ध कराए जा जायेंगे ताकि जरूरत के वक्त सीधा सूचना पुलिस तक पहुंचाई जा सके और वक्त रहते कार्रवाई की जा सके. इस मुहिम से खुश वरिष्ठ नागरिकों ने भी पुलिस का आभार जताया है.


ये भी पढ़ेंः


लखनऊः 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन में इन स्थानीय कलाकारों को मिला मौका, जानिए क्या रही भूमिका

देहरादूनः सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बढ़ा, अब फिर से कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन