देहरादून में अगर गाड़ी ठीक से पार्क नहीं करेंगे तो मुसीबत में पड़ जाएंगे, पढ़ें ये जरूरी खबर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब गाड़ी पार्किंग वाली जगह पर ही खड़ी करनी होगी. अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपके लिये दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. देहरादून ट्रैफिक पुलिस अब ये नियम अपनाने जा रही है.
देहरादून. अगर आप भी सड़कों पर ज्यों-त्यों गाड़ी लगा देते हैं तो सावधान हो जाएं. जी हां ! अब गाड़ी ग़लत पार्क करने का चालान तो भुगतना ही होगा, साथ ही जिस क्रेन से आपकी गाड़ी उठाई जायेगी उसका ख़र्चा भी आपको देना होगा.
प्राइवेट क्रेन उठाएंगी गाड़ियां
दरअसल देहरादून पुलिस अब सड़कों पर ग़लत पार्क की गई गाड़ियों को उठाने के लिए प्राइवेट क्रेनों को इसकी जिम्मेदारी देने जा रही है. जिसके लिए ज़िला पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को प्रपोज़ल भेजा है. गाड़ियों को उठाने के लिए सड़क पर प्राइवेट क्रेन काम करेंगी. ऐसे में गलत पार्क की गई गाड़ी के चालान के साथ क्रेन का खर्चा भी संबंधित व्यक्ति से लिया जायेगा. अनलॉक फेज में अब रियायतें मिलने के बाद शहर में ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ने लगा है, ऐसे में अब स्कूल भी खुलने वाले हैं, स्वाभाविक है कि आने वाले दिनों में शहर की सड़कों पर जाम की समस्या फिर से सामने आयेगी.
शहर में जाम की समस्या कम होगी
वहीं, अगर ऐसे में गाड़ियां ज्यों-त्यों पार्क हुई तो दिक्कतें और ज्यादा बढ़ जाती हैं. इसलिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है कि प्राइवेट क्रेन संचालकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाए, जिससे ग़लत पार्क की गई अधिक से अधिक गाड़ियों को उठाने का काम हो और शहर में जाम की समस्या से निजात मिल सके.
देहरादून डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के साथ इसको लेकर बातचीत की गई है. प्राइवेट क्रेन से गाड़ियों को उठाने को लेकर प्रपोज़ल पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है. प्राइवेट क्रेन्स को ग़लत पार्क की गई गाड़ियों को उठाने की जिम्मेदारी दिये जाने के बाद सड़क पर ग़लत पार्क की गई गाड़ियों से लगने वाला जाम कम हो सकेगा.
ये भी पढ़ें.