Train Cancelled List: उत्तरी रेलवे (Northern Railway) की ओर से जानकारी दी गई है 10, 11 और 12 फरवरी को हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab) और जम्मू (Jammu) के बीच रेल यात्रा प्रभावित रहेगी. दरअसल घरौंडा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (Electronic Interlocking) लगाने और नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं और कुछ ट्रेनें रास्ते में रुक-रुक कर चलेंगी. चलिए जानते हैं किन-किन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
10, 11 और 12 फरवरी को कौन सी ट्रेनें हुई हैं कैंसिल
- रेलगाड़ी संख्या 04452 कुरुक्षेत्र से दिल्ली जंक्शन और 04451 दिल्ली जंक्शन से पानीपत स्पेशल रद्द
- रेलगाड़ी संख्या 04449 नई दिल्ली से कुरुक्षेत्र स्पेशल जो पानीपत पर ही समाप्त हो जाएगी, यह रेलगाड़ी पानीपत से कुरुक्षेत्र के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- रेलगाड़ी संख्या 11841 खजुराहो से कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस की यात्रा 10 और 11 फरवरी को पानीपत में ही समाप्त हो जाएगी, यह रेलगाड़ी पानीपत से कुरुक्षेत्र के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
- रेलगाड़ी संख्या 11842 कुरुक्षेत्र से खजुराहो एक्सप्रेस की यात्रा 10 ,11 और 12 फरवरी को कुरुक्षेत्र की जगह पानीपत से चलेगी.
यह ट्रेनें रुक रुक कर चलेंगी
- रेलगाड़ी संख्या 22451 बांद्रा टर्मिनस से चंडीगढ़ पश्चिम एक्सप्रेस 10 फरवरी को आदर्श नगर से पानीपत के बीच 60 मिनट रुक कर चलेगी.
- रेलगाड़ी संख्या 12751 नांदेड़-जम्मू तवी एक्सप्रेस 11 फरवरी को आदर्श नगर से पानीपत के बीच 145 मिनट रुक कर चलेगी.
- रेलगाड़ी संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस जो आदर्श नगर से पानीपत के बीच 120 मिनट रुक कर चलेगी
- रेलगाड़ी संख्या 12715 नांदेड़ से जम्मू तवी एक्सप्रेस जो आदर्श नगर से पानीपत के बीच 100 मिनट रुक कर चलेगी.
यह ट्रेनें देरी से चलेंगी
- रेलगाड़ी संख्या 12550 जम्मू तवी से दुर्ग एक्सप्रेस 10 फरवरी को 2 घंटे देरी से चलेगी
- रेलगाड़ी संख्या 12460 अमृतसर से नई दिल्ली एक्सप्रेस जो 10 और 11 फरवरी को अमृतसर से 2 घंटे 15 मिनट देरी से चलेगी
- 10 फरवरी को रेलगाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी से दुर्ग एक्सप्रेस को जम्मूतवी से 2 घंटे देरी से चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें