Gautam Gambhir Latest News: पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें उनके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले को दोबारा से खोलने का आदेश दिया गया था. इस आदेश के बाद गौतम गंभीर ने हाई कोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद उन्हें राहत मिली है.


जस्टिस मनोज कुमार ओहरी ने इस मामले पर रोक लगाते हुए कहा कि इस केस में डिटेल ऑर्डर जल्द ही जारी किया जाएगा. साथ ही अदालत ने मजिस्ट्रियल कोर्ट के बरी करने फैसले को पलटने को लेकर दिल्ली सरकार से जवाब भी मांगा है. गौतम गंभीर के वकील ने कहा कि वे टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं और ईडी के पास नहीं जा सकते हैं.


गौतम गंभीर के वकील ने क्या कहा?


गंभीर के वकील ने कहा कि उनका रिकॉर्ड बेदाग रहा है, किसी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनना सामान्य बात है. उन्होंने कंपनी को 6 करोड़ दिया था, जिसमें से सिर्फ 4 करोड़ के आस-पास उनको वापस मिल पाया था. गौतम गंभीर 29/6/2011 से 1/10/2013 तक कंपनी के एडिशनल डिरेक्टर थे, कभी कंपनी की किसी बैठक में शामिल नहीं हुए. दिल्ली की सेशन कोर्ट ने फ्लैट खरीदारों से कथित धोखाधड़ी मामले में गौतम गंभीर के खिलाफ नए सिरे से जांच का आदेश दिया था.


सेशन कोर्ट अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में गौतम गंभीर और अन्य को आरोपमुक्त करने के फैसले को रद्द कर दिया था. बता दें कि गौतम गंभीर इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हैं. गौतम गंभीर दिल्ली से बीजेपी के सांसद भी रह चुके हैं. लेकिन, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले गंभीर ने क्रिकेट में अपना योगदान देने और कोचिंग करने के लिए राजनीति से दूरी बना ली. इसके बाद वे आईपीएल में केकेआर के लिए कोचिंग करते भी दिखे. अब वे भारतीय टीम के कोच हैं.