Coronavirus Update: देश के तमाम राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली से लेकर यूपी और एमपी तक हर स्टेट में कोविड-19 का ग्राफ हर दिन ऊपर जा रहा है साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हो रहा है जोकि चिंता का विषय है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 हजार 688 नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं संक्रमण से 50 मौते भी हुई हैं. चलिए यहां जानते हैं पिछले सात दिनों में राज्यवार क्या है कोरोना की स्थिति


पिछले 7 दिनों में दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में कोरोना की स्थिति (28 अप्रैल तक के आंकड़े)



  • दिल्ली- 5250 सक्रिय मामले, 7 दिन में 76.76 फीसदी हुई केस में बढ़ोतरी

  • मध्य प्रदेश- 95 सक्रिय मामले, 7 दिन में 66.66 फीसदी हुई केस में बढ़ोतरी

  • पंजाब- 178 सक्रिय मामले, 7 दिन में 44.71 फीसदी हुई मामलों में बढ़ोतरी

  • बिहार- 32 सक्रिय मामले, 7 दिन में 100 फीसदी हुई मामलों में बढ़ोतरी

  • गुजरात- 99 सक्रिय मामले, 7 दिन में 1.02 फीसदी हुई मामलों में बढ़ोतरी

  •  महाराष्ट्र- 961 सक्रिय मामले, 7 दिन में 26 प्रतिशत हुई केस में बढ़ोतरी

  • हरियाणा- 2238 सक्रिय मामले, 7 दिन में 55.30 फीसदी हुई मामलों में बढ़ोतरी

  •  झारखंड- 28 सक्रिय मामले, 7 दिन में 21.73 फीसदी हुई केस में बढ़ोतरी

  • छत्तीसगढ़- 27 सक्रिय मामले, 7 दिन में 145.45 फीसदी हुई एक्टिव केस में बढ़ोतरी

  •  चंडीगढ़- 65 नए मामले, 7 दिन में 195 फीसदी हुई एक्टिव केस में बढ़ोतरी


कोरोना नियमों का पालन करना बेहद जरूरी


बहरहाल कोरोना के राज्यवार सक्रिय मामलों का आंकड़ा साफ दर्शा रहा है कि एक बार फिर कोविड लोगों की जिंदगी पर हावी हो रहा है. हर राज्य में नए केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है हालांकि अस्पताल में भर्ती दर कम है लेकिन कोरोना के आंकडे यदि इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो स्थिति चिंताजनक हो सकती है इसलिए जरूरी है सभी सावधानी बरती जाएं. सार्वजनिक जगहों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.


ये भी पढ़ें


इंदौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 24 लाख की ठगी, एक नाइजीरियन समेत 4 आरोपियों ने ऐसे लगाया चूना


Basti News: एक सप्ताह बाद अखंड अपहरणकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख मांगी थी फिरौती