Delhi News: दिल्ली-मेरठ रोड (Delhi-Meerut Road) से आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें कि 3 दिन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. दरअसल नवरात्रि के मौके पर सीकरी स्थिर देवी मंदिर पर मेला लगता है. ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक पर दबाव बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली-मेरठ रोड पर तीन दिन तक भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान किया जारी
बता दें कि रूट डायवर्जन का प्लान भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी कर दिया गया है. डायवर्जन प्लान सात अप्रैल की शाम 6 बजे से लागू होगा और 9 अप्रैल को मेले की समाप्ति तक जारी रहेगा.
रूट डायवर्जन को लेकर एसपी ट्रैफिक ने क्या कहा?
इस संबंध में एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, सीकरी में देवी मंदिर पर नवरात्रि के दौरान लगने वाले मेले को देखते हुए रुट डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है. मेले की वजह से श्रद्धालुओं का काफी संख्या में आगमन होने के चलते ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा और जाम व हादसे की स्थिति बनने की पूरी संभावना रहेगी. इसी वजह से 7 से 9 अप्रैल तक दिल्ली-मेरठ रोड पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. लोग इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी तरह की परेशानी होने पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.
क्या है रूट डायवर्ट प्लान
- गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन मुरादनगर से गंगनगहर होते हुए जा सकेंगे.
- मेरठ से गाजियाबाद जाने वाले भारी वाहन मोहिउद्दीनपुर से हापुड़ होते हुए जा सकेंगे
- भोजपुर की ओर से ने वाले भारी वाहनों को मोदीनगर में एंट्री नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें