Delhi Fire Broke Out: दिवाली पर दिल्ली में लगी 208 जगह आग, NCR से भी सामने आई ऐसी घटनाएं
Delhi Fire News: दिल्ली फायर विभाग के डीजी अतुल गर्ग के मुताबिक फायर स्टेशन के कर्मियों को निर्देश है कि वो सतर्क रहें और सूचना मिलने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें.
Delhi News: दिल्ली अग्निशमन सेवा को दिवाली की रात आग (Delhi Fire Broke Out) की घटनाओं से संबंधित कुल 208 सूचनाएं मिलीं. दिल्ली फायर सेवा विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि रविवार को शाम छह बजे से रात्रि 10 बजकर 45 मिनट तक छोटी, मध्यम और भीषण आग की घटनाओं को लेकर 208 सूचनाएं मिली. सूचना मिलने के बाद हर लोकेशन पर फायरकर्मियों को मौके पर रवाना किया गया. दिल्ली फायर सेवा के मुताबिक दिवाली (Diwali) पर एनसीआर के इलाकों में भी आग की घटनाएं सामने आई.
दिल्ली फायर सेवा विभाग के महानिदेश अतुल गर्ग ने कहा कि किसी भी स्थान से अनहोनी की कोई सूचना नहीं है. दिवाली को ध्यान में रखते हुए फायरकर्मी पहले से ही सतर्क थे. एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस आगजनी को लेकर पहले से ही सतर्क थी. दिल्ली पुलिस के जवान और फायरकर्मी आज भी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे. सभी फायर स्टेशन के कर्मियों को निर्देश है कि वो सतर्क रहें और सूचना मिलने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें.
सुशांत लोक में चौथी मंजिल पर लगी आग
दूसरी तरफ दिल्ली से सटे गुरुग्राम गुरुग्राम के कई इलाकों से भी दिवाली के मौके पर आग लगने की घटनाएं सामने आई. राहत की बात यह है कि आग की इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ. यह घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक बी ब्लॉक ए 433 बिल्डिंग के चौथे फ्लोर की है. आग पूजा के कमरे में लगी थी. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक आग दीये से लगने का अंदेशा है. गुरुग्राम सेक्टर 29 दमकल केंद्र से पहुंची फायर टेंडर ने आग को तत्काल बुझा दिया. इस घटना में एसी और अलमारी जलने की सूचना है. गुरुग्राम के सेक्टर 5 पुलिस थाना क्षेत्र में भी एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी. यहां भीमनगर दमकल केंद्र से पहुंची फायर टेंडर ने आग को मौके पर पहुंचकर काबू पाया.
Kapil Mishra को नहीं है Delhi वालों की चिंता! अगर है, तो उनका ये ट्वीट क्या कहता है?