Delhi News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को नीट यूजी 2023 परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2023) जारी कर दिया है. इस साल दिल्ली के 1000 से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा पास की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पिछले साल का डेटा साझा करते हुए लिखा, 'बहुत खूब. दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1000 से अधिक छात्र एनईईटी उत्तीर्ण करते हैं. कुछ साल पहले इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई.'


'दिल्ली की शिक्षा क्रांति का प्रतिफल' 


आम आदमी पार्टी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से छात्रों को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को दिल्ली की "शिक्षा क्रांति" का प्रतिफल बताया है. ट्वीट में लिखा है, 'इस साल केजरीवाल सरकार के सरकारी स्कूलों के 1000+ छात्रों ने NEET उत्तीर्ण किया है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है. आंकड़ों पर गौर करें तो 2020 में 569 छात्रों ने परीक्षा पास की थी. 2021 में 496 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की. 2022 में 648 बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. जबकि इस साल 2023 में 1074 बच्चों ने NEET परीक्षा एकसाथ पास की है.



11,45,976 उम्मीदवारों ने किया क्वालीफाई 


बताते चलें कि इस साल मणिपुर को छोड़कर नीट यूजी 2023 की प्रवेश परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 6 जून को देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 11 शहरों में हुई. इस साल ​नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया गया. इस बार बच्चों ने अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में पेपर दिया. जिसके बाद नीट यूजी 2023 की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए कुल 11,45,976 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया. टॉपर्स की बात करें तो इस साल तमिलनाडु के 4 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में जगह बनाई है. प्रबंजन जे ने 720 अंक, बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 अंक, कौस्तव बाउरी ने 716 अंक और प्रांजल अग्रवाल ने 715 अंक प्राप्त किए हैं.


ये भी पढ़ें:- मखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, सामने आया CM अरविंद केजरीवाल का पहला बयान