णदराजस्थान के जयपुर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस ने लोगों को फिर से डराना शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले ही एक बच्चे की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी तो वहीं सबसे ज्यादा केस इसी शहर से मिल रहे थे. ऐसे में अब एक और चिंता बढ़ाने वाली ख़बर सामने आई है.
दरअसल, मंगलवार को जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के 12 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसे बाद से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मुंबई से आए एक छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 185 छात्रों का भी कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें 12 की रिपोर्ट सकारात्मक आई है. यह सभी डे बॉर्डिंग में पढ़ने वाले हैं और 7 से 12 नवंबर के बीच स्कूल आए थे. तब कोरोना की जांच में नेगेटिव आए थे. जिन बच्चे के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं, उनमें से 2 गुजरात, एक दिल्ली और एक यूपी जा चुका है जबकि 8 बच्चे को क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ-साथ इन बच्चों के घर वालों को भी सूचना दे दी गई है.
पिछले 22 दिनों में 19 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव
दूसरी तरफ, इतनी बड़ी संख्या में मामला आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने एक सप्ताह तक स्कूल बंद कर दिया है और ऑनलाइन क्लास चलेगी. इससे पहले राज्य के विभिन्न स्कूलों में 4 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं पिछले 22 दिनों में अब तक 19 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस पिछले तीन दिन में तेजी से बढ़े हैं. वर्तमान में 150 एक्टिव केस सामने आए हैं.
इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार सक्रिय हो गई है. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने सैंपलिंग बढ़ाने और टीके लगाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 15 नवम्बर से सौ फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोलने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें-