Delhi Firecrackers Ban: दिल्ली में अब तक 13000 किलो पटाखे किए गए जब्त, 33 लोग गिरफ्तार
Delhi Firecrackers Ban: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा है कि दिल्ली में अबतक 13,000 किलो पटाख़े ज़ब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
![Delhi Firecrackers Ban: दिल्ली में अब तक 13000 किलो पटाखे किए गए जब्त, 33 लोग गिरफ्तार 13 thousand kg of firecrackers seized so far in the national capital delhi 33 people arrested Delhi Firecrackers Ban: दिल्ली में अब तक 13000 किलो पटाखे किए गए जब्त, 33 लोग गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/eb23e1d4819191019f5f76621bc43400_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Firecrackers Ban: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में दिवाली (Diwali 2021) के त्योहार को लेकर पटाखों पर बैन लगा दिया गया है. राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ये कदम उठाया गया है. इस संबंध में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने अधिक जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में अबतक 13,000 किलो पटाख़े ज़ब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यदि लोग नहीं मानेंगे तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वो संकल्प लें कि इस बार पटाख़ों से नहीं दीयों से दिवाली मनाई जाए. मंत्री ने कहा कि दिल्ली में दीपावली से एक दिन पहले एयर क्वालिटी पिछले पांच साल की तुलना में सबसे बेहतर है. उन्होंने कहा कि 13,000 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं और पटाखा रोधी अभियान के तहत 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एयर क्वालिटी को लेकर पर्यावरण मंत्री ने कही ये बात
गोपाल राय ने कहा, ‘‘अनुकूल मौसमी परिस्थितियां और सरकार के प्रदूषण रोधी अभियान को लोगों के समर्थन के कारण ही अक्टूबर में पांच साल में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता रही.’’ पर्यावरण मंत्री ने कहा, “मैं केंद्र से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश को कम से कम दिवाली के दौरान पराली जलाने से रोकने के लिए एक अनिवार्य परामर्श जारी करने का भी आग्रह करता हूं ताकि त्योहार के बाद लोग आराम से सांस ले सकें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर में औसतन वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 173 थी, जो पिछले पांच साल की तुलना में सबसे कम थी. साथ ही कहा कि अक्टूबर महीने की औसत एक्यूआई, 2020 में 265, 2019 में 234, 2018 में 269 और 2017 में 284 थी.
ये भी पढ़ें :-
Delhi News: मिलावटखोरी का पर्दाफाश, 700 किलो नकली खोया और 1000 किलो पनीर जब्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)