Electric Buses in Delhi: दिल्ली में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की खातिर सरकार द्वारा कवायद जारी है. इसी के तहत दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चलन को बढ़ावा दिया जा रहा है. हाल ही में दिल्ली परिवहन निगम में इलेक्टिक बसें भी शामिल की गई हैं. अब इसी कड़ी को बढ़ाते हुए दिल्ली की सड़कों पर 1500 इलेक्ट्रिक बसें जल्द ही दौड़ेंगी.


दिल्ली परिवहन निगम के तहत 1500 इलेक्ट्रिक बसें तैनात की जाएंगी


बता दें कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को कहा कि, “दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली परिवहन निगम के तहत 1500 इलेक्ट्रिक बसें तैनात करेगी क्योंकि हम बसों के 100% विद्युतीकरण को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, दिल्ली इस तरह के पैमाने पर #ebuses अपनाने वाला पहला राज्य होगा."


.”






सोमवार को सीएम ने दिल्ली में पहली इलेक्ट्रिक बस को दिखाई थी हरी झंडी


वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में सोमवार को पहली इलेक्ट्रिक डीटीसी बस को हरी झंड़ी दिखाई थी. वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि आने वाले वर्षों में सरकार दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को खत्म करने के लिए 2300 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बना रही है. इसमें 1300 बसों की खरीद डीटीसी करेगी और एक हजार बसें कलस्टर योजना के तहत काम करेंगी.


EV वाहनों के प्रचार के लिए डेडिकेटेड वन-स्टॉप वेबसाइट लॉन्च की गई है


वहीं दिल्ली सरकार ने गुरुवार को राजधानी भर में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के प्रचार और अपनाने के लिए एक डेडिकेटेड वन-स्टॉप वेबसाइट लॉन्च की. यह वेबसाइट ev.delhi.gov.in है. जानकारी के अनुसार वेबसाइट को खरीदारों और निर्माताओं, दोनों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिसमें 'चार्जिंग स्टेशन एक्सप्लोरर', 'ईवी कैलकुलेटर', 'ईवी सर्च' और 'ईवी डैशबोर्ड' शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना की चपेट में आने से 43 लोगों की मौत, 7 महीनों बाद एक दिन में 40 पार हुआ आंकड़ा


Corona संक्रमण से उबरने के बाद कब लें कोरोना की Precaution Dose? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया