दिल्ली सरकार की फ्री कोचिंग जिसका नाम है ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ में अब तक करीब 15 हजार स्टूडेंट्स एनरोल करा चुके हैं. दिल्ली के सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजेंद्र पाल गौतम ने ये जानकारी दी है. इससे जरूरतमंद स्टूडेंट्स को पढ़ाई में मदद मिलती है.


दिल्ली सरकार की ये स्कीम पिछले साल कोविड के कारण बंद कर दी गई थी. इस साल की शुरुआत में कोचिंग फिर से शुरू होने की सूचना आई थी. ये किसके लिए है और कौन इसका लाभ ले सकते हैं? जानते हैं दिल्ली गर्वनमेंट की इस फ्री कोचिंग स्कीम के बारे में.


पिछड़ा वर्ग और इकोनॉमिली पुअर स्टूडेंट्स के लिए है स्कीम –


दिल्ली सरकार की ये स्कीम उन स्टूडेंट्स के लिए है जो पढ़ाई की इच्छा होने के बावजूद संसाधनों की कमी के कारण विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते. ये मुख्य रूप से एससी, एसटी और ओबीसी परिवार के मेधावी बच्चों के लिए शिक्षा के द्वार खोलती है.


इसके साथ ही इस स्कीम का फायदा इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) के परिवार के बच्चे भी उठा सकते हैं. वे परिवार जिनकी सालाना आय आठ लाख से कम है, वे इस कोचिंग में एनरोल करा सकते हैं.


बहुत सी परीक्षाओं की कराते हैं तैयारी –


दिल्ली सरकार की फ्री कोचिंग, ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है. इसके तहत यूपीएससी, सीडीएस, विभिन्न बैंकिंग, मेडिकल और इंजीनियरिंग एग्जाम्स की प्रिपरेशन करायी जाती है.


इस स्कीम के अंतर्गत 46 प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स को पैनल में शामिल किया गया है, जहां से स्टूडेंट्स फ्री कोचिंग ले सकते हैं. कुछ खास केसेस में पैनल में शामिल नहीं हुए सेंटर्स से भी कोचिंग ली जा सकती है. इस कोचिंग के माध्यम से कांपटीटिव एग्जाम्स के साथ ही एंट्रेंस एग्जाम्स की भी तैयारी की जा सकती है. इस साल फिर से इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है.


UP Lekhpal Vacancy 2021: सात हजार से ऊपर पदों के लिए इसी महीने हो सकती है यूपी लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा, जानें डिटेल्स 


UP Police SI Exam Date 2021: यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की तारीख घोषित, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा