Delhi News: 'मस्ती की पाठशाला' में खेल-खेल में पढ़ाई कर रहे हैं बच्चे, दिल्ली में स्कूली बच्चों की गर्मी की छुट्टियां हो गई हैं मजेदार
Delhi School : दिल्ली के स्कूलों में बच्चों की छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए समर वर्कशॉप चलाए जा रहे हैं जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ अनेक मनोरंजन गतिविधियां भी शामिल हैं.
![Delhi News: 'मस्ती की पाठशाला' में खेल-खेल में पढ़ाई कर रहे हैं बच्चे, दिल्ली में स्कूली बच्चों की गर्मी की छुट्टियां हो गई हैं मजेदार 150 types of summer workshops are going on during summer vacation in Delhi Government schools ANN Delhi News: 'मस्ती की पाठशाला' में खेल-खेल में पढ़ाई कर रहे हैं बच्चे, दिल्ली में स्कूली बच्चों की गर्मी की छुट्टियां हो गई हैं मजेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/464e66f90bb0e456248e6e7524dfba9d1685723338584748_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Education News: दिल्ली समेत दूसरे राज्यों के स्कूलों में इस समय बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं. इस दौरान बच्चे और उनके अभिभावक ग्रीष्मावकाश पर प्लानिंग कर अपने रिश्तेदारों के घर और पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करने जाते हैं. लेकिन दिल्ली सरकार ने इस बार छुट्टियों को खास बनाने के लिए 150 तरह के समर वर्कशॉप चला रही है. इसमें दिल्ली के विभिन्न स्कूलों व एकेडमिक संस्थानों की भागीदारी है. इस दौरान बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पूरे उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं. इन कैंपों में वे पढ़ाई-लिखाई, डांस, गीत, पेंटिंग और अन्य मनोरंजन गतिविधियों के साथ अपनी गर्मी की छुट्टियों का बेहतर उपयोग करने के साथ-साथ पूरा लुफ्त भी उठा रहे हैं.
क्या है खास बच्चों की इस मस्ती की पाठशाला में
पूरे साल बच्चों को अपने पाठ्यक्रम को पूरा करने के साथ-साथ परीक्षाओं के चुनौतीपूर्ण दौर से गुजरना पड़ता है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आतिशी ने समर वर्कशॉप चलाया जा रहा है. इसे 'मस्ती की पाठशाला' नाम दिया गया है.इसमें मैथमेटिक्स, विज्ञान, संस्कृत जैसे कठिन विषयों के टॉपिक्स को बेहद रोचक ढंग से छात्रों को समझाया जा रहा है. इसके अलावा लोकगीत, थिएटर, मधुबनी पेंटिंग, गढ़वाली नृत्य संगीत, योग, डिबेट, ड्रामा और अन्य मनोरंजक गतिविधियां भी शामिल हैं. ऐसे 150 वर्कशॉप में बच्चे पूरे उत्साह से शामिल हो रहे हैं. इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ तौर पर देखी जा रही है. दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों में चलाए जा रहे इस समर वर्कशॉप में बच्चे सुबह लगभग 8:30 बजे पहुंचते हैं और 10:30 बजे तक उन्हें अलग-अलग एक्टिविटी शिक्षक कराते हैं.
शिक्षा मंत्री ने जाहिर की खुशी
दिल्ली के स्कूलों में आयोजित इन समरकैंप पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि अब बच्चे अपने गर्मी की छुट्टियों में बोर नहीं होंगे. खेल-खेल में संस्कृत सीखना हो या अन्य मनोरंजक गतिविधियों में अपना कौशल बढ़ाना हो, बच्चे पूरे उत्साह के साथ मस्ती की पाठशाला में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित ही ऐसे समर वर्कशॉप बच्चों के गर्मी की छुट्टियों को ममजेदार बना रहे हैं.मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के स्कूलों में चलाए जा रहा यह समर वर्कशॉप 30 जून तक चलेंगे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)