नोएडा के लीडिंग स्कूल में एक लड़की से छेड़छाड़, रेप की धमकी, क्लास के 5 छात्रों के खिलाफ FIR, सदमें पीड़ित छात्रा
Noida Crime News: डीसीपी हरीश चंदर के मुताबिक थाना पुलिस यौन उत्पीड़न, मारपीट हिंसा, शारीरिक नुकसान पहुंचाने आपमानित करने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
![नोएडा के लीडिंग स्कूल में एक लड़की से छेड़छाड़, रेप की धमकी, क्लास के 5 छात्रों के खिलाफ FIR, सदमें पीड़ित छात्रा 16 Year girl Molested and rape threat in Noida Leading School FIR against 5 students नोएडा के लीडिंग स्कूल में एक लड़की से छेड़छाड़, रेप की धमकी, क्लास के 5 छात्रों के खिलाफ FIR, सदमें पीड़ित छात्रा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/15/56424d78c060c23172eefd912a49009f1697351163142645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) के एक चर्चित निजी स्कूल में ग्यारहवीं की छात्रा से यौन उत्पीड़न (School Girl Molested) , छेड़छाड़, मारपीट और रेप की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से पीड़ित छ़ात्रा सदमें हैं. स्कूल प्रबंधन में शिकायत मिलने पर मामले को हल्के में लिया. इसके बाद आरोपी लड़कों ने छात्रा से मारपीट की और रेप की धमकी और सहपाठियों में बदनाम किया. मामला तूल पकड़ने और मामले की शिकायत मिलने के बाद नोएडा सेक्टर 39 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला नोएडा के एक चर्चित निजी स्कूल (Noida Leading School) से संबंधित है. यह घटना नौ अक्टूबर 2023 की है. सभी छात्र और छात्रा कक्षा 11 में पढ़ते हैं. पीड़ित छात्रा की उम्र 16 साल है.पीड़िता और आरोपी एक ही कक्षा के छात्र हैं. सभी आरोपी छात्र नाबालिग हैं. छेड़छाड़ और मारपीट की घटना की शिकायत छात्रा ने प्रिंसिपल से की. प्रिंसिपल ने छात्रों को बुलाकर चेतावनी दी. उसके बाद भी आरोपी छात्र अपनी हरकत से बाज नहीं आये और छात्रों से मारपीट की. यहां तक कि उसके सिर के को दीवार में दे मारा और रेप की धमकी दी.
IPC की कई धाराओं में केस दर्ज
मामला प्रकाश में आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने इस मामले की इंटरनल जांच शुरू कर दी है. नोएडा सेक्टर 39 थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस छात्रों से पूछताछ में जुटी है. डीसीपी हरीश चंदर के मुताबिक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. यौन उत्पीड़न, मारपीट हिंसा, शारीरिक नुकसान पहुंचाने आपमानित करने, आपराधिक वारदात को अंजाम देने का मामल दर्ज किया गया है.
विरोध करने पर दी रेप की धमकी
इस मामले में पीड़ित छात्रा का कहना है कि घटना दिन और समय मैं, क्लासरूम में काम कर रही थी. उसी समय सभी आरोपी लड़के आए और मेरे पीछे बैठ गए. सभी अमर्यादित कमेंट करने लगे. छेड़खानी करने लगे. छात्रों को ऐसा करने से मना किया, लेकिन उन्होंने हमारी एक भी नहीं सुनी. विरोध करने पर मारपीट की और रेप करने तक की धमकी दी. इस घटना में सदमें आई छात्रा ने अपनी शिकायत में छेड़छाड़, बलात्कार, मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के सिपाही ने खुद को गोली मारी, अस्पताल में इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)