Delhi News: सिगरेट के लिए 10 रुपए नहीं देने पर 17 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या, डीसीपी ने किया खुलासा
Delhi Crime News: पुलिस ने कहा कि लड़के की हत्या करने के बाद, चारों ने दिल्ली छोड़ने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया.
![Delhi News: सिगरेट के लिए 10 रुपए नहीं देने पर 17 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या, डीसीपी ने किया खुलासा 17-year old teenager lynched for not paying Rs 10 for cigarettes DCP revealed Delhi News: सिगरेट के लिए 10 रुपए नहीं देने पर 17 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या, डीसीपी ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/7f657b90de00bb75b67d2556fdb424ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Boy Lynched In Delhi: सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक 17 वर्षीय किशोर को सिगरेट के लिए लड़कों के एक ग्रुप को 10 रुपये देने से इनकार करना अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल इस छोटी सी बात को लेकर 17 वर्षीय लड़के की रविवार को मारपीट करने के बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
डीसीपी श्वेता चौहान ने किया खुलासा
पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली से हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान प्रवीण (20), अजय (23), सोनू कुमार (24) और जतिन (24) के रूप में हुई है. सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने मंगलवार को इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा, "पुलिस को आनंद पर्वत में रामजस स्कूल के पास एचआर रोड पर एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी. हमें सड़क के किनारे एक बेहोश लड़का मिला, जिसके पेट के ऊपरी हिस्से में चाकू से वार किया गया था. किसी चश्मदीद का पता नहीं चल सका है. लड़के को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया."
टीम गठित कर दोषियों की तलाशी
वहीं आनंद पर्वत थाने के थाना प्रभारी मुकेश अंतिल और इंस्पेक्टर (जांच) योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दोषियों की तलाश की जा रही थी. श्वेता चौहान ने कहा, "मृतक की पहचान आनंद पर्वत के बलजीत नगर निवासी विजय के रूप में हुई." उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और एक साथ छापेमारी के बाद उन्हें पकड़ लिया गया.
डीसीपी ने कहा, पुलिस ने खुलासा किया कि रविवार को चारों आरोपी अपर आनंद पर्वत की तरफ से आ रहे थे, तभी उन्होंने विजय को एचआर रोड पर देखा. तभी सिगरेट के ऊपर सीढ़ी पर बैठे विजय से उनकी बहस हो गई. "मृतक के पड़ोस में रहने वाले सोनू ने विजय से सिगरेट के लिए 10 रुपये देने को कहा. जब विजय ने पैसे देने से मना कर दिया, तो हाथापाई हुई और आरोपी ने लड़के को चाकू मार दिया."
मृतक बिजली का छोटा-मोटा काम करता था
डीसीपी ने कहा, 'हम अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आरोपी और विजय के बीच कुछ मुद्दों पर पिछली बहस या दुश्मनी थी. विजय बिजली का छोटा-मोटा काम करता था. उनके पिता माली हैं और भाई एसी मैकेनिक है. जबकि आरोपी प्रवीण मजदूर, अजय ड्राइवर और जतिन एक सेल्समैन का काम करते हैं, जो बाबा फरीदपुरी में रहते हैं. जबकि सोनू दर्जी का काम करता है जो आनंद पर्वत में रहता है. पुलिस ने कहा कि लड़के की हत्या करने के बाद, चारों ने दिल्ली छोड़ने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पकड़ लिया गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)