LPG Price Hike: मार्च के पहले ही दिन लगा महंगाई का करंट, कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, जाने- नई कीमत
LPG Price: विधानसभा चुनावों के बीच आम लोगों पर महंगाई का बोझ फिर से बढ़ गया है. एक मार्च से देश में 19 kg के कमर्शियल एलपीजी (Commercial LPG) गैस सिलेंडरों के दाम 105 रूपए बढ़े हैं.
Delhi News: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों 2022 (Assembly Election 2022) के बीच आम लोगों पर महंगाई का बोझ फिर से बढ़ गया है. देश में 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों (Commercial LPG Cylinders) के दाम में फिर से बढ़ोतरी हुई है. इससे रेस्टोरेंट या होटल में खाना खाना महंगा हो सकता है. दिल्ली (Delhi) में कंपनियों ने एक मार्च से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम 105 रुपये तक बढ़ा दिए हैं.
दिल्ली में कितनी हुई कीमत
एक मार्च से 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में 105 रूपए की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 105 रुपये और कोलकाता में 108 रुपये महंगा हो गया है. इतना ही नहीं 5 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये बढ़ा दी गई है. हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. कमर्शियल रसोई गैस की बढ़ाई गई नई दरें आज से ही प्रभावी होंगी हैं. दामों में हुई इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 2,012 रुपये हो गई है. जबकि पांच किलो के सिलेंडर छोटू (Chhotu) में भी 27 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत अब 569 रुपये हो गई है.
मुंबई में कितनी है कीमत
बता दें कि एक फरवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन हाल के दिनों में कच्चे तेल के दामों में जबरदस्त इजाफे के चलते दिल्ली में इसकी कीमत अब 1907 रुपये से बढ़कर 2012 रुपये हो गई है. कोलकाता (Kolkata) में इसकी कीमत 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई (Mumbai) में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है. छह अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में पांच राज्यों में विधानसभा के मद्देनजर कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-