Delhi LPG Cylinder Price Today: दिवाली के अगले दिन दिल्ली में देश की तेल कंपनियों ने व्यावसायिक एलपीजी गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है. तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के कीमतों में आज से 62 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 नवंबर से 1,802 रुपये हो गई है.


वहीं, दिल्ली में 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में भी 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.






नई दरें आज से लागू 


दिल्ली में गुरुवार तक एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1,740 रुपये थे, जो आज से बढ़कर 1802 रुपये हो गया. कोलकाता में यही एलपीजी सिलेंडर 1850.50 रुपये से बढ़ाकर 1911.50 रुपये, मुंबई में सिलेंडर का दाम 1692.50 रुपये से बढ़ाकर 1754 रुपये और चेन्नई में सिलेंडर का दाम 1903 रुपये से बढ़ाकर 1964 रुपये कर दिया गया है. 1 नवंबर 2024 से संशोधित दरों को तेल कंपनियों ने लागू कर दिया है. 


लगातार चौथी बार बढ़ोतरी


19 किलोग्राम वाले एलपीजी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 अक्टूबर 2024 को भी तेल कंपनियों ने 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत 1,740 रुपये हो गई थी. सितंबर में भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की थी. उस समय इसकी खुदरा कीमत 1,691.50 रुपये हो गई थी. अगस्त में भी तेल कंपनियों ने 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में यह लगातार चौथी बार बढ़ोतरी है.


ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिवाली पर दिल्ली में हुई जमकर आतिशबाजी, धुएं से लोगों का बुरा हाल, सांस लेना भी मुश्किल!