Delhi News: दिल्ली पुलिस के ASI को 4,900 रुपए के बोनस का लालच देकर लाखों का चूना लगा दिया. आरोपियों ने  ASI के अकांउट में अपना  मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी डाल दी थी. ईस्ट दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. 


पुलिस के मुताबिक 23 मई को ASI के फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद को फोन-पे का कर्मचारी बताते हुए अपना राहुल शर्मा बताया. उसने कहा रमपनी आपको 4900 रुपए का बोनस दे रही है. इस बात से ASI झांसे में आ गया और फिर आरोपी ने फोन-पे ऐप खुलवाकर ट्रांजेक्शन करवाया जिससे मौके पर 60 हजार रुपए तुरंत कट गए. 


आरोपी ने गूगल से कस्टमर केयर के पास फोन किया तो कॉलर ने मोबाइल पर ऐनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा और अब खाते से लगातार रुपए कटना सिलसिला शुरू हो गया. अब तक अकाउंट से 2.12 लाख रुपए कट चुके हैं. बैंक में शिकायत करने पर पता चला कि आरेपियों ने मोबाइल नंबर और ई-मेल आई भी बदलवा दी है. आरोपी के शिकायत करने पर ईस्ट दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच की जा रही हैय पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह आरोपियों को ढूढ़ निकालेगी. 


यह भी पढ़ें.


National Herald case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कल ED के सामने पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी, कोविड संक्रमण है वजह


Money Laundering Case: सीएम केजरीवाल का आरोप, 'पीएम पूरी ताकत के साथ AAP के पीछे पड़े, पर भगवान हमारे साथ हैं'