Two Market Closed in Delhi:  दिल्ली में कोरोना के आंकड़े रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं, कोरोना ने पूरी तरह दिल्ली में अपने पैर पसार लिए हैं. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली के बाजारों में लोग कोरोना को ले कर बेफ्रिक है, लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं है जहां  कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.  ऐसा ही मामला दिल्ली के 2 बाजारों से सामने आया जहां कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके  बाद दिल्ली सरकार ने फिलहाल दोनों बाजारों को बंद करने के आदेश दे दिए है. दरअसल डीडीएमए को जानकारी मिली की सोनिया विहार के शनि मार्केट और करावल नगर के जोहरीपुर शनि मार्केट में कोरोना नियमों की अनदेखी की जा रही है. जिसके बाद फिलहाल इन दोनो बाजारों को अगले आदेश तक 2 जनवरी सुबह 10बजे तक के लिए बंद कर दिया किया गया है.


दिल्ली में जारी है येलो अलर्ट
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और सभी दुकानों को सुबह 10 बजे से 8बजे तक ऑड इवन के हिसाब से ही खोला जा सकता है. वहीं अगर साप्ताहिक बाजारों की बात की जाए तो एक जोन में खोले जा सकते है, इसमें सिर्फ 50% दुकानदारों को ही इजाजत दी गई है. वहीं डीडीएमए ने दुकानदारों को भी निर्देश दिए है को वो दुकान पर  बिना मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को एंट्री ना दे और लोगों से उचित सामाजिक दूरी बनाने को कहे इसके साथ ही सैंटीजाइजर के इस्तेमाल करने और कोविड नियमों का बोर्ड लगाए.


यह भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, नए साल में भी सांस के लिए समस्या बनी हवा, AQI 400 के पार


Covid-19 Case in Delhi: दिल्ली में 7 महीने बाद आए कोरोना के सबसे ज्यादा आए केस, संक्रमण दर में भी हुआ इजाफा