Omicron Cases in Delhi: 24 घंटे में दिल्ली में डबल हुए Omicron के मामले, नए वैरिएंट से संक्रमित 20 मरीजों में से 10 को दी जा चुकी है छुट्टी
Omicron Cases in Delhi:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले पिछले 24 घंटे में डबल हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अब ओमिक्रोन के कुल 20 मामले हैं.
![Omicron Cases in Delhi: 24 घंटे में दिल्ली में डबल हुए Omicron के मामले, नए वैरिएंट से संक्रमित 20 मरीजों में से 10 को दी जा चुकी है छुट्टी 20 cases of Omicron registered in Delhi, 10 discharged Omicron Cases in Delhi: 24 घंटे में दिल्ली में डबल हुए Omicron के मामले, नए वैरिएंट से संक्रमित 20 मरीजों में से 10 को दी जा चुकी है छुट्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/804d418c7f7d13830db49372e1caa723_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron Cases in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में ही ओमिक्रोन के मामले डबल हो गए हैं. दरअसल आज भी नए वैरिएंट के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़ कर 20 हो गई है. राहत भरी बात ये है कि इनमें से 10 को छुट्टी मिल चुकी है और बाकी में भी लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं है.
दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर ने ओमिक्रोन के 20 मामलों की पुष्टि की
इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज बताया कि, ”दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए, जिससे यहां इस प्रकार के मामलों की कुल संख्या 20 हो गई है. इन 20 में से कुल 10 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.”
10 new cases of #OmicronVariant reported in Delhi, taking the total number of cases of the variant here to 20. A total of 10 people, out of these 20, have been discharged: Delhi Health Minister Satyendar Jain
— ANI (@ANI) December 17, 2021
(File photo) pic.twitter.com/hCPDrlpv7N
77 देशों में मिल चुके हैं ओमिक्रोन के मामले
बता दें कि ओमिक्रोन का पहला मामला दक्षिण अफ्रिका में सामने आया था. वहीं डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक अब तक 77 देशों में कोविड-19 के खतरनाए नए वैरिएंट के मिलने की पुष्टि हो चुकी है. यह वैरिएंट अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और डेल्टा प्ल्स के मुकाबले काफी संक्रामक है और तेजी से फैलता है. इसी कारण पूरी दुनिया एक बार फिर ओमिक्रोन को लेकर दहशत में है. इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने यह बताया है कि यह और भी देशों में हो सकता है लेकिन, कई देशों में यह अभी पकड़ में नहीं आया है. इस वेरिएंट की खोज के बाद से ही ज्यादातर लोग इस बात से सहमत है कि यह वेरिएंट बहुत ज्यादा संक्रामक है. लेकिन, यह कितना जानलेवा है इसके बारे में अभी तक एक्सपर्ट्स ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)