Omicron Cases in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में ही ओमिक्रोन के मामले डबल हो गए हैं. दरअसल आज भी नए वैरिएंट के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़ कर 20 हो गई है. राहत भरी बात ये है कि इनमें से 10 को छुट्टी मिल चुकी है और बाकी में भी लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं है.


दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर ने ओमिक्रोन के 20 मामलों की पुष्टि की


इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज बताया कि, ”दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए, जिससे यहां इस प्रकार के मामलों की कुल संख्या 20 हो गई है. इन 20 में से कुल 10 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.”






77 देशों में मिल चुके हैं ओमिक्रोन के मामले


बता दें कि ओमिक्रोन का पहला मामला दक्षिण अफ्रिका में सामने आया था. वहीं डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक अब तक 77 देशों में कोविड-19 के खतरनाए नए वैरिएंट के मिलने की पुष्टि हो चुकी है. यह वैरिएंट अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और डेल्टा प्ल्स के मुकाबले काफी संक्रामक है और तेजी से फैलता है. इसी कारण पूरी दुनिया एक बार फिर ओमिक्रोन को लेकर दहशत में है. इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने यह बताया है कि यह और भी देशों में हो सकता है लेकिन, कई देशों में यह अभी पकड़ में नहीं आया है. इस वेरिएंट की खोज के बाद से ही ज्यादातर लोग इस बात से सहमत है कि यह वेरिएंट बहुत ज्यादा संक्रामक है. लेकिन, यह कितना जानलेवा है इसके बारे में अभी तक एक्सपर्ट्स ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कितने दलों से मिलाया है हाथ, यहां जानिए


SBI PO Prelims Result 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने Probationary Officer पद के लिए हुई प्री परीक्षा के नतीजे किए घोषित, ऐसे करें चेक