100 से ज्यादा बम धमाकों की प्लानिंग करने वाले कश्मीरी दंपत्ति को 20 साल की जेल, ISIS के इशारे पर दिल्ली को दहलाने की थी साजिश
Delhi Blast Planning: आतंकी संगठन ISIS के इशारे पर 100 से ज्यादा बम धमाकों की प्लानिंग करने वाले कश्मीरी दंपत्ति को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. 2020 में दंपत्ति की दिल्ली से गिरफ्तारी हुई थी.
Delhi News: दिल्ली में 100 से ज्यादा बम धमाकों की साजिश रचने वाले दंपत्ति को 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है. जहांजैब सामी अपनी पत्नी हिना बशीर बैग आंतकी संगठन ISIS के इशारे पर काम कर रहे थे. कोर्ट की तरफ से अब दोनों को ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है.
बता दें कि 2019 के अक्टूबर महीने में जहांजैब सामी और हिना बशीर बैग ने शादी की थी. धारा 370 हटने के बाद जब कश्मीर में बंद की स्थिति थी तब दोनों दिल्ली आए थे. जहांजैब सामी ने बीटेक और एमबीए किया था वो ब्रिटेन की एक कंपनी में काम कर रहे थे.
वही उसकी पत्नी हिना बशीर बैग ने भी कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक करने के साथ-साथ एमबीए भी किया था. इन दोनों का इसके अलावा आतंक की दुनिया से भी वास्ता था. दिल्ली में रहते हुए इस कपल ने 100 से ज्यादा बम धमाकों की प्लानिंग की.
आंतकी संगठन ISIS से मिल रहे थे निर्देश
इस दंपत्ति को आंतकी संगठन ISIS से निर्देश मिल जिनके इशारे पर दोनों प्लानिंग कर रहे थे. दोनों की उम्र 35 साल की करीब थी. उन्होंने दिल्ली के जामिया नगर में एक फ्लैट किराए पर लिया था. थोड़े दिन बाद जब नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ तो दोनों दंपत्ति घर में ही रहने लगे. इससे अगले साल कोरोना के कारण भी इन्हें घर के अंदर ही रहना पड़ा तो दोनों का ज्यादातर समय इंटरनेट पर ही बितता था. इंटरनेट पर इन दोनों की अलग ही पहचान थी हिना बशीर बैग अल कश्मीरी बनकर तो जहांजैब सामी खुद को अबू अब्दुल्लाह और अबू मुहम्मद-अल-हिंद बताता था.
इन दोनो को अफगानिस्तान और सीरिया में बैठे इनके आकाओं से निर्देश मिलते थे. जिनके इशारे पर ये काम करते थे. लेकिन दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई ने इन दोनों को 8 मार्च 2020 को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों पर UAPA के तहत कार्रवाई की गई थी. काफी हंगामें के बाद केश करीब 10 दिनों के बाद एनआईए को सौंप दिया गया था. जिसके बाद इस दंपत्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर SC के फैसले से पहले AAP ने बताई रणनीति, क्या बोले सौरभ भारद्वाज?