Delhi: 2000 रुपये के नोट बंद करने चांदनी चौक के व्यापारी बोले- 'सरकार का ये फैसला बिल्कुल...'
2000 Rupees Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद साल 2016 में पहली बार 2000 का नोट जारी किया था. आरबीआई ने सभी बैंकों को 30 सिंतबंर तक इन नोटों को बदलने की सुविधा देने को कहा है.
![Delhi: 2000 रुपये के नोट बंद करने चांदनी चौक के व्यापारी बोले- 'सरकार का ये फैसला बिल्कुल...' 2000 rupees note Chandni Chowk wholesale traders said on rbi decision to withdraw ANN Delhi: 2000 रुपये के नोट बंद करने चांदनी चौक के व्यापारी बोले- 'सरकार का ये फैसला बिल्कुल...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/c424207236a430fbbb5db55da06deffd1684510674775129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को आगे से नहीं छापने और उन्हें वापस लेने का फैसला किया है. अब ये नोट केवल 30 सिंतबर तक सर्कुलेशन में रहेंगे. आरबीआई के इस फैसले पर चांदनी चौक के थोक व्यापारियों ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि यह सरकार का बिल्कुल उचित फैसला है और बैंक से एक्सचेंज से सितंबर तक का वक्त दिया गया है जो पर्याप्त है.
'लोगों को नहीं होगी कोई दिक्कत'
बातचीत के दौरान व्यापारी अनिल चौहान ने कहा कि आरबीआई द्वारा इस फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि बड़े नोट 500 और 2000 जैसे नोट को आसानी से इकट्ठा कर लिया जाता है जो काले धन के रूप में आर्थिक अस्थिरता की वजह बनते हैं. इसके अलावा व्यापारी अरुण कुमार ने भी कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश पर यह बेहद उचित फैसला है और इससे व्यापार में और आम लोगों को कोई भी परेशानी नहीं होगी. पिछली नोटबंदी की तरह लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
2000 के नोट बंद करने पर क्या बोली आरबीआई
आरबीआई ने नोटबंदी के बाद साल 2016 में पहली बार आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24 (1) के तहत 2000 के नोट जारी किया था. आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि चूंकि नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए थे इसलिए अर्थव्यवस्था में मुद्रा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 2000 का नोट जारी किया गया था, लेकिन चूंकि अब अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए हैं इसलिए 2000 रुपए के नोटों को जारी करने का उद्देश्य पूरा हो चुका है.
आरबीआई ने आगे कहा कि 2000 के नोटों की छपाई 2018-19 में ही बंद कर दी गई थी और 2 हजार के 89%नोट 2017 से पहले ही जारी कर दिए गए थे. बैंक ने आगे कहाकि मार्च 2018 में करीब 6.73 लाख करोड़ रुपए के नोट चलन में थे लेकिन 31 मार्च 2023 तक इनका चलन घटकर 3.62 लाख करोड़ रह गया है. आरबीआई ने कहा कि यह भी देखा गया कि यह नोट आम तौर पर चलन में नहीं हैं. ये नोट अब 30 सिंतबर 2023 तक चलन में रहेंगे. आरबीआई ने सभी बैंकों को 30 सिंतबंर तक इन नोटों को बदलने की सुविधा देने को कहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: अब नहीं छपेंगे 2000 रुपये के नोट, दिल्ली सरकार के मंत्री बोले- 'मुझे उम्मीद है कि इस बार...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)