Delhi Weather: धीरे-धीरे जारी है ठंड की दस्तक, बुधवार रहा मौसम का सबसे सर्द दिन रहा, पारा डबल डिजिट से नीचे
Delhi Weather Update: दिल्ली में गुरुवार की सुबह एक बार फिर एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया. न्यू दिल्ली यूएस दूतावास एरिया में 456 और सिविल लाइंस इलाके में एक्यूआई 440 दर्ज किया गया.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण के ठंड ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. बीती रात (20 नवंबर) इस सीजन की सबसे ठंडी रात दिल्ली वालों के लिए साबित हुई. लोगों ने ठंड का अहसास किया. सुबह के समय घर से बाहर निकलने वाले लोग न केवल ठंड कपड़ों में दिखाई देने लगे बल्कि इसकी चर्चा भी आपस में करते दिखाई दिए.
दिल्ली में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई और बुधवार की रात तापमान गिरकर 11.2 डिग्री सेल्सियस रह गया. दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर कोहरे और सर्द हवाओं के आगोश में समाया रहा तथा दिन का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन इलाकों में तापमान औसत से कम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अन्य क्षेत्रों की तुलना में रिज एरिया में तापमान कम दर्ज किया गया. उत्तरी दिल्ली में 8.2 डिग्री, लोधी रोड में 9.6 डिग्री और नरेला में 10.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में 10.8, नोएडा में 11 और गाजियाबाद में 13.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
यह मंगलवार को दर्ज किए गए तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक था.सोमवार को मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई जब तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि रविवार रात यह 16.2 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने गुरुवार को कोहरे का अनुमान जताया है.अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदूषण का कहर भी जारी है. गुरुवार की सुबह एक बार फिर एक्यूआई 450 के पार पहुंच गया. न्यू दिल्ली यूएस दूतावास में 456, सिविल लाइंस में 440, कश्मीरी गेट आईएसबीटी में 420, लाजपत नगर और सुखदेव विहार में 408, जंगपुरा और सिद्धार्थ एन्क्लेव में 409, गोल्ड लिंक, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और पीजीडीएवी कॉलेज 408 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के अन्य सभी इलाकों में प्रदूषण का लेवल बहुत खराब श्रेणी में है.
दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेना दूभर हो चुका है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ग्रैप-4 लागू होने के बाद बुधवार को दिल्ली के सरकारी दुफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम लागू करने को कहा गया. इस पर पूरी तरह से अमल करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों से बैठक कर एक रणनीति भी तैयार किया. इस रणनीति पर सभी सरकारी विभागों के अफसरों को अमल में लाने को कहा गया है.
छेड़छाड़ के विरोध पर जान गंवाने वाले मृतक के परिजनों से मिलीं CM आतिशी, परिवार को आर्थिक मदद का ऐलान