Delhi: ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी और रेप के वीडियो किए जा रहे थे शेयर, 23 अकाउंट बंद
दिल्ली महिला आयोग की तरफ से आपत्ति जताने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ट्विटर को पत्र भेजा था. दिल्ली पुलिस से पत्र मिलने के बाद ट्विटर ने 23 अकाउंट को बंद करने का फैसला किया.
Delhi News: ट्विटर (Twitter) पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography) और रेप (Rape) का वीडियो पोस्ट करने वाले 23 अकाउंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की तरफ से आपत्ति जताने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल ने ट्विटर को पत्र भेजा था. दिल्ली पुलिस से पत्र मिलने के बाद ट्विटर ने 23 अकाउंट को बंद करने का फैसला किया. दिल्ली महिला आयोग ने ट्विटर इंडिया और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था.
23 ट्विटर अकाउंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
ट्विटर इंडिया के अधिकारी दिल्ली महिला आयोग कार्यालय भी पहुंचे थे. ट्विटर इंडिया पॉलिसी के हेड समीरन गुप्ता और ट्विटर इंक के अनुपालन अधिकारी विनय प्रकाश ने 26 सितंबर को आयोग में हाजिरी दी थी. उन्होंने बताया था कि दिल्ली महिला आयोग की तरफ से चिह्नित किए गए सभी खातों को निष्क्रिय कर दिया गया है. हालांकि, आयोग का कहना था कि उन्होंने आधा अधूरा जवाब दिया. टि्वटर इंडिया की तरफ से दिल्ली महिला आयोग को पर्याप्त जवाब नहीं मिला है.
Delhi-NCR: दिल्ली हवाईअड्डा बना 5जी नेटवर्क के अनुकूल, इन जगहों पर मिलेगी तेज डेटा की सुविधा
दिल्ली महिला आयोग ने जताई थी आपत्ति
आयोग ने ट्विटर इंडिया को दोबारा समन जारी करते हुए विस्तृत जवाब देने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है. आयोग ने ट्विटर पर बच्चों का अश्लील वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ पॉक्सो और आईटी एक्ट में कार्रवाई करने की मांग की थी. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ट्विटर इंडिया को पत्र लिखा और विवादास्पद अकाउंट को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया. दिल्ली पुलिस के पत्र पर ट्विटर इंडिया ने 23 अकाउंट को बंद कर दिया. जानकारी के मुताबिक साइबर क्राइम यूनिट ने आरोपियों की पहचान के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई हैं. आरोपियों को ढूंढने और जानकारी हासिल करने के लिए साइबर सेल ने टि्वटर इंडिया से भी मदद मांगी है.