दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शराब नीति (Delhi Liquor Policy) उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी भारी पड़ी. गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में आबकारी विभाग (Excise Department) ने 35 लाख रुपये की शराब बरामद की. विशेष अभियान चलाकर 253 लोगों को जेल भी भेजा गया है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार शराब पर नई नीति लाई थी. नई नीति के तहत ठेका संचालकों ने लोगों को शराब पर ऑफर देना शुरू कर दिया. कई शराब ठेकों ने एक बोतल पर एक बोतल फ्री (Liquor Discount Offer) देने का ऑफर चलाया. ऑफर की लालच में जगह जगह शराब खरीदनेवालों की लाइन लग गयी. शराब की दुकानों ने बिक्री बढ़ाने के लिए धमाकेदार ऑफर की पेशकश की.
शराब पर ऑफर की लालच में पकड़े गए यूपी के नशेड़ी
उत्तर प्रदेश के लोग भी कहां पीछे रहनेवाले थे. उन्होंने भी मौके का फायदा उठाना चाहा. दिल्ली में यूपी के लोगों ने शराब खरीदनी शुरू की. लेकिन नोएडा में उनकी चालाकी भारी पड़ गई. आबकारी विभाग की कार्रवाई से बच नहीं सके. आबकारी विभाग ने शराब के खिलाफ दिल्ली से सटे बॉर्डर पर विशेष अभियान चलाया. एक अप्रैल से चलाए गए विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने 21 अगस्त तक कुल 17 हजार लीटर शराब बरामद की.
आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर पकड़ी शराब
इस दौरान कुल 235 लोग भी आबकारी विभाग के अभियान में पकड़े गए. शराब को आबकारी विभाग ने 96 गाड़ियों से जब्त किया. गौतम बुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि एक विशेष अभियान चलाया गया और इस दौरान 1 अप्रैल से 21 अगस्त तक 96 गाड़ियों से 17000 लीटर शराब बरामद की गई. आबकारी विभाग ने 235 लोगों को शराब के साथ पकड़ा भी है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपये तक है.