Delhi Covid Update: दिल्ली में बढ़ती जा रही कोविड की रफ्तार, 70 दिन बाद कोरोना के केस एक हजार के पार
दिल्ली में कोविड संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है, पिछले कई दिनों से केसों में बढोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के केस एक हजार से भी उपर निकले हैं और एक मरीज की मौत भी हुई है.
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, हर दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1009 केस मिले हैं और पॉजिटिविटी रेट 5.70 प्रतिशत रहा. इसके साथ ही एक मरीज की मौत भी हुई है. दिल्ली में 70 दिन बाद कोरोना के केस एक हजार से पार हुए हैं, इससे पहले 10 फरवरी को शहर में 1104 कोविड केस दर्ज हुए थे. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 2.09 प्रतिशित था लेकिन अब कोविड के केसों में हर दिन बढोतरी हो रही है.
दिल्ली में बुधवार को 17701 का कोविड टेस्ट हुआ जिसमें 5.70 प्रतिशत के पॉजिटिविटी रेट के साथ 1009 केस मिले हैं. पिछले 24 घंटों में एक मरीज की मौत भी हुई और 314 मरीज भी ठीक हुए, अब राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 5.70 प्रतिशत के साथ एक्टिव केस 2,641 पर पहुंच गए हैं. दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण अब डराने लगा है और लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है.
Delhi Corona News: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण दहशत, आंकड़ों से जानिए कैसे हैं हालात
बुधवार को दिल्ली में बढ़ रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के एलजी अनिल बैजल की मौजूदगी में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक के बाद दिल्ली में फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया है, सरकार का साफ आदेश है अगर सार्वजनिक जगह पर किसी ने मास्क नहीं पहना है तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही स्कूल फिलहाल ऑफलाइन ही चलेंगे और इसके लिए जल्द ही नया एसओपी जारी की जाएगा. बढ़ते कोरोना केस को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम इस पर नजर बनाए हुए हैं फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है.