Delhi Latest News: दिल्ली के पार्कों में जल्द ही 25 हजार ट्यूलिप के पौधे लगाए जाएंगे. यह पहली बार होगा जब एमसीडी के पार्कों में ट्यूलिप खिलाए जाएंगे. अब तक एनडीएमसी एरिया में ही ट्यूलिप देखने को मिलते थे. इसके लिए एमसीडी ने खास तैयारी की है.
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों के मौसम में सभी पार्कों में तरह-तरह के फूलों वाले पौधे लगाए जाते हैं. ज्यादातर पौधे एमसीडी की अलग अलग नर्सरियों में तैयार किए जाते हैं. इसकी तैयारी सर्दियों से कई महीने पहले शुरू हो जाती है. इनमें से ज्यादातर फूलों वाले पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें बीज से तैयार किया जाता है. कुछ खास तरह के फूलों वाले पौधों को रोशनारा बाग की हाईटेक नर्सरी में तैयार किया जाता है.
25 हजार ट्यूलिप के पौधे लगाएगी एमसीडी
वहीं इस बार एमसीडी की अपने पार्कों में ट्यूलिप लगाने की योजना है. एमसीडी ने 25 हजार ट्यूलिप के पौधे रिजर्व कराए हुए हैं. यह पौधे एनडीएमसी से खरीदे जाएंगे. एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि ट्यूलिप के पौधों को सुरक्षित रखना उद्यान विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसलिए एमसीडी कुछ चुनिंदा पार्कों में ही ट्यूलिप लगाएगी.
ट्यूलिप लगाने पर खर्च होगी इतनी रकम
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है. उनमें से 25 हजार एमसीडी को मिलेंगे. एक ट्यूलिप ब्लब की कीमत 39-40 रुपये आएगी. इस तरह से एमसीडी को इसके लिए लगभग 9-10 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
चुनिंदा पार्कों में लगाए जाएंगे ट्यूलिप
अधिकारियों ने बताया कि ट्यूलिप को सुरक्षित रखना उद्यान विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि पिछले साल एनडीएमसी इलाके से ट्यूलिप की चोरी के कई मामले सामने आए थे. कई लोगों को ट्यूलिप चोरी करते हुए पकड़ा भी गया था. इसलिए एमसीडी कुछ चुनिंदा पार्कों में ही ट्यूलिप लगाएगी, जहां पार्कों में सिक्योरिटी गार्ड तैनात होंगे ताकि ट्यूलिप को चोरी होने से बचाया जा सके.
इसे भी पढ़ें: LG वीके सक्सेना ने आतिशी को बताया अरविंद केजरीवाल से बेहतर CM, तारीफ में कही ये बात