Delhi News: राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार शाम राज्य में एक और कत्ल की वारदात हुई. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में 25वर्षीय मनीष नाम के युवक की तीन लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें तीन लोग मनीष को एक गली में घेरते हुए दिखाई दे रहे हैं, वे उसे पकड़ लेते हैं और फिर चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर देते हैं.
वीडियो में इस घटना के आसपास खड़े कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो एकदम मूकदर्शक बने रहते हैं. मनीष को इसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान बिलाल, आलम और फैजान के रूप में हुई है.
पुरानी रंजिश का लगता है मामला
मनीष की हत्या में एक रंजिश की बू आ रही है. दरअसल एक साल पहले मनीष का मोबाइल फोन छीन लिया गया था और उसके गले और पेट पर चाकू से हमला किया गया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों कासिम और मोहसिन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनके परिवार वाले मनीष पर लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे. उन्होंने कथित तौर पर मनीष के परिजनों को धमकी भी दी थी.
कोर्ट में पेशी के तीन दिन बाद हत्या
28 सितंबर को मनीष को इस मामले में कोर्ट में पेश होना था, इसी बीच दोनों आरोपियों के परिवार वाले मनीष के घर पहुंचे और कहा कि यदि उसने केस वापस नहीं लिया तो वे उसे मार देंगे. मनीष ने हालांकि कोर्ट में अपनी गवाही दी और कोर्ट में पेशी के तीन दिन बाद उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि जिन्होंने मनीष को धमकी दी थी उनकी भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस ने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई कर दी गई है और आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: